पीएम मोदी का फोन आया, हंस जी एक ड्यूटी दी है इसे संभालिए और टिकट फाइनल

पंजाब के राज गायक हंसराज हंस दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद हैं। प्रधानमंत्री ने ही हंस को चुनाव लड़ने के लिए कहा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 09:21 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 10:39 AM (IST)
पीएम मोदी का फोन आया, हंस जी एक ड्यूटी दी है इसे संभालिए और टिकट फाइनल
पीएम मोदी का फोन आया, हंस जी एक ड्यूटी दी है इसे संभालिए और टिकट फाइनल

जालंधर [जगजीत सिंह सुशांत]। पंजाब के राज गायक हंसराज हंस दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद हैं। प्रधानमंत्री ने ही हंस को चुनाव लड़ने के लिए कहा। हंसराज हंस के एक्टर-सिंगर बेटे युवराज ने कहा कि सोमवार रात को प्रधानमंत्री मोदी का पापा को फोन आया कि हंस जी एक ड्यूटी दी है इसे संभालिए। जिसे प्रधानमंत्री ड्यूटी दे रहे हों उसके लिए इससे बड़ा सम्मान क्या होगा। इसके बाद पूरा परिवार तैयारियों में जुट गया।

जब युवराज से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के रास्ते में हैं और जालंधर से भी कई दोस्त दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं। युवराज ने कहा कि चुनाव के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं थी। अचानक सब कुछ हुआ है। दिल्ली की नॉर्थ-वेस्ट सीट पर पंजाबी आबादी ज्यादा है और इसे ध्यान में रखकर ही भाजपा ने पंजाब के राज गायक हंसराज हंस को टिकट दी है।

ये भी पढ़ें - ममता दीदी मेरे लिए चुनती हैं कुर्ते, शेख हसीना भेजती हैं बंगाली मिठाई- अक्षय ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्‍यू

युवराज हंस ने कहा कि परिवार में दलेर मेहंदी, मीका सिंह जैसे स्टार हैं। उनका पूरा परिवार में दिल्ली में है और सभी चुनाव में डट रहे हैं। युवराज ने कहा कि पापा को जब चेयरमैन बनाया तो उन्होंने भी दिल्ली में पक्का ठिकाना बना लिया। कलाकारों के समर्थन के सवाल पर कहा कि बॉलीवुड, पॉलीवुड और पंजाबी ङ्क्षसगर, कलाकारों के लगातार फोन आ रहे हैं। सबकी शुभकामनाएं साथ हैं, लेकिन राजनीतिक संबंध सबके अलग-अलग होते हैं। किसी को भी मजबूर नहीं करेंगे कि उनके लिए प्रचार में शामिल हों। जिनके लिए राजनीतिक बंदिश नहीं होगी उनका स्वागत हैं और जो किन्हीं कारणों से नहीं आ सकते उनकी शुभकामनाएं साथ रहेंगी।

दिल्ली जाकर काम करेंगे : दीपक बाली

म्यूजिक प्रमोटर दीपक बाली ने कहा कि टिकट मिलने के बाद हंसराज हंस से बात हुई है। पंजाब के लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है। देश के दिल दिल्ली में हंसराज हंस को टिकट मिलना उनकी काबिलियत को बताता है। वह ऐसे शख्स हैं जो हमेशा लोगों के काम आते हैं। ऐसे लोगों का राजनीति में आगे बढऩा अच्छा संकेत है। दिल्ली जाकर प्रचार का काम संभालेंगे। तीस साल से हंस ने जो किया यह उसी मेहनत का फल है।

हंस के लिए काम करने का मौका : विजय धम्मी

गीतकार विजय धम्मी ने कहा कि ऐसी शख्सियत का आगे आना समाज के लिए अच्छा है। हंस ने जीवन का पहला गीत मेरा ही गाया था और आज भी वही प्यार रखते हैं। उनके लिए लेख लिखूंगा। वह जमीन से जुड़े हैं और चाहूंगा कि मुद्दे की राजनीति करें। इस समय लोग विवादित और बिना सिर-पैर के मुद्दों पर ही फोकस कर रहे हैं। हंस जनता के मुद्दों की राजनीति करेंगे क्योंकि वह जमीन से उठे हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी