Maharashtra Elections: मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- कुछ पार्टियां चाहती है दीवाली के बाद हो चुनाव

अरोड़ा ने कहा लेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। ईवीएम में खराबी हो सकती है लेकिन छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 08:31 PM (IST)
Maharashtra Elections: मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- कुछ पार्टियां चाहती है दीवाली के बाद हो चुनाव
Maharashtra Elections: मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- कुछ पार्टियां चाहती है दीवाली के बाद हो चुनाव

मुंबई, एएनआइ। पिछले हफ्ते कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव का ऐलान इस हफ्ते मंगलवार को हो जाएगा। हालांकि, मंगलवार को चुनाव आयोग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा सामने आए। उन्होंने अभी चुनावी डेट्स का तो कोई एलान नहीं किया, लेकिन तमाम बाकी बातों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने इस दौरान कहा कि कुछ पार्टियों चाहती हैं कि दीवाली के बाद चुनाव कराए जाए। पार्टियों द्वारा यह मांग भी की गई।वहीं, उन्होंने बताया कि कुछ पार्टियों की मांग थी कि चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएं, लेकिन हमने मना कर दिया और कह दिया कि ऐसा संभव नहीं है। अरोड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। ईवीएम में खराबी हो सकती है लेकिन छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

इसके अलावा अरोड़ा ने बताया, 'हमने मुख्य सचिव से पूछा कि क्या हमें सांगली, सतारा और कोल्हापुर जिले( बाढ़ से प्रभावित जिले) में अपना काम जारी रखना चाहिए या नहीं। अगर वह किसी चीज के लिए जरूरत पर आधारित मामला बनाते हैं तो आयोग सहानुभूतिपूर्वक महाराष्ट्र विचार करेगा।

chat bot
आपका साथी