MP Election 2018: बालाघाट जिले में मुनीम से मिले 61 लाख से अधिक के जेवर, 10 लाख नकद

MP Election 2018 नकदी और जेवरों के दस्तावेज न दिखाने पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:07 PM (IST)
MP Election 2018: बालाघाट जिले में मुनीम से मिले 61 लाख से अधिक के जेवर, 10 लाख नकद
MP Election 2018: बालाघाट जिले में मुनीम से मिले 61 लाख से अधिक के जेवर, 10 लाख नकद

बालाघाट। रजेगांव में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और बालाघाट में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात सराफा व्यवसायी अनिल कांकरिया और उनके मुनीम से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण, चांदी की सिल्ली, और नकदी बरामद की है। नकदी और जेवरों के दस्तावेज न दिखाने पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के जितेन्द्र मिश्रा और किरनापुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने मंगलवार की रात में रजेगांव में वाहनों की जांच के दौरान कार एमपी 50 सी.4348 से 10 किलो चांदी की सिल्ली और सोने के गहने बरामद किए।

इसकी अनुमानित कीमत साढ़े 4 लाख रुपए है। कार में सवार व्यापारी अनिल कांकरिया ने बताया कि वे गोंदिया से यह सामान लाए हैं लेकिन वे कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए, जिस पर यह सामान किरनापुर थाने में जमा करा दिया गया।

रेलवे स्टेशन से बैग लेकर आ रहे मुनीम को भी पकड़ा

सराफा व्यवसायी अनिल कांकरिया की कार की जांच के कुछ देर बाद रात करीब 12 बजे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से बैग लेकर आ रहे उनके मुनीम अमरदीप शर्मा को भी पकड़ा और बैग की तलाशी ली।

तहसीलदार रामबाबू देवांगन की मौजूदगी में अमरदीप शर्मा से 61 लाख 50 हजार 900 रुपए कीमत के 2 किलो 121 ग्राम सोने व 3 किलो 22 ग्राम चांदी के आभूषण और 10 लाख 20 हजार 420 रुपए नकद बरामद किए। मुनीम द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने सामान जब्त कर लिया है।

इनका कहना है

मुखबिर की सूचना पर अमरदीप शर्मा को पकड़ा गया। उसके पास से व्यापारी अनिल कांकरिया के सोने,चांदी के जेवरात और नकद राशि बरामद की गई है। मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है।

महेन्द्रसिंह ठाकुर, टीआई, कोतवाली

chat bot
आपका साथी