MP Election 2018: 18-19 को अमित शाह महाकोशल- विंध्य के दौरे पर, मोदी 20 को रीवा आएंगे

MP Election 2018 नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को रीवा के एसएएफ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

By Rahul.vavikarEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:31 PM (IST)
MP Election 2018: 18-19 को अमित शाह महाकोशल- विंध्य के दौरे पर, मोदी 20 को रीवा आएंगे
MP Election 2018: 18-19 को अमित शाह महाकोशल- विंध्य के दौरे पर, मोदी 20 को रीवा आएंगे

जबलपुर(रीजनल टीम)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 18 और 19 नवंबर को महाकोशल-विंध्य के दौरे पर रहेंगे। शाह दोपहर 12 बजे उमरिया पहुंचेंगे। वे यहां अमर शहीद स्टेडियम में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद वे सुबह 10.30 बजे विमान से सतना पहुंचेंगे। यहां से हेलिकाप्टर से सिंगरौली एवं देवतालाब जाएंगे। इसके बाद शाम 4 बजे मैहर आएंगे। यहां मैहर में अग्रेसन चौक से रोड शो करेंगे। रात्रि विश्राम मैहर में ही करेंगे। 19 नवंबर को शाह मां शारदा के दर्शन करेंगे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसी दिन जनपद मैदान में सुबह 11 बजे चुनावी सभा करेंगे।

मोदी 20 को रीवा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को रीवा के एसएएफ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। विंध्य के मुख्यालय में हो रही प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर रीवा, सीधी, सतना और सिंगरौली सहित अन्य जिलों के भाजपा नेताओं में भी तथा चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में उत्साह है। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी भाजपा द्वारा घोषित प्रधानमंत्री के रूप में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। वहीं 4 वर्ष बाद वे प्रधानमंत्री के तौर पर एसएएफ मैदान में ही सभा को संबोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी