MP Election 2018: आचार संहिता के बाद 10 जिलों में साढ़े चार करोड़ रुपए जब्त

MP Election 2018: पिछले चुनाव (2013) की तुलना में यह राशि दोगुनी से ज्यादा बताई जा रही है।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:40 AM (IST)
MP Election 2018: आचार संहिता के बाद 10 जिलों में साढ़े चार करोड़ रुपए जब्त
MP Election 2018: आचार संहिता के बाद 10 जिलों में साढ़े चार करोड़ रुपए जब्त
भोपाल। मध्‍यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अब तक आयकर विभाग ने 10 जिलों में साढ़े चार करोड़ रुपए जब्त किए हैं। साथ ही साढ़े तीन करोड़ रुपए की नगदी और ज्वेलरी संदिग्ध पाई गई है। विभाग जिसकी जांच कर रहा है।

पिछले चुनाव (2013) की तुलना में यह राशि दोगुनी से ज्यादा बताई जा रही है। पिछली बार विभाग ने साढ़े तीन करोड़ रुपए जब्त किए थे। विभाग ने सबसे ज्यादा राशि 89 लाख रुपए जबलपुर में जब्त की है। छतरपुर में 84.83 लाख रुपए जब्त किए हैं, जबकि 30 लाख की जांच चल रही है।

पन्ना में 32 लाख, नीमच में 47.5 लाख, इंदौर में 55.5 लाख, रतलाम में 47 लाख की चांदी, बालाघाट में 10 लाख, मुरैना में 73 लाख, ग्वालियर में 71 लाख, गुना में 10.08 लाख रुपए और हरदा में 15 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। विभाग ने मुरैना में 2.48 लाख रुपए नगद और गुना में 1.20 लाख मूल्य की चांदी को लेकर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी