Madhya Pradesh Elections 2018: चुनाव आयोग की फुल बेंच कल से मप्र में

Madhya Pradesh Elections 2018 आयोग की टीम भोपाल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 08:58 PM (IST)
Madhya Pradesh Elections 2018: चुनाव आयोग की फुल बेंच कल से मप्र में
Madhya Pradesh Elections 2018: चुनाव आयोग की फुल बेंच कल से मप्र में

भोपाल। आगामी 28 नवंबर को होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की तैयारियों का जायजा चुनाव आयोग की फुल बेंच लेगी। आयोग के कुछ अधिकारी देर शाम इंदौर पहुंचेंगे। वहीं, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत, आयुक्त सुनील अरोरा और अशोक लवासा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव मंगलवार को इंदौर पहुंचेंगे। दिन में बैठक करने के बाद देर शाम आयोग की टीम भोपाल आएगी और यहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी। बुधवार को संभागवार समीक्षा बैठक होगी। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रस्तुतिकरण करेगा। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ अलग से बैठक होगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि चुनाव आयोग की फुल बेंच चुनाव की घोषणा होने से पहले और बाद में तैयारियों का जायजा लेने आती है। यह आयोग का दूसरा दौरा है। 13 और 14 नवंबर को आयोग के पदाधिकारी मैदानी अधिकारी (कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक) के साथ बैठक करके तैयारियों का फीडबैक लेंगे।

इंदौर में मंगलवार 13 नवंबर को इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम् संभाग की समीक्षा होगी। देर शाम आयोग के पदाधिकारी भोपाल पहुंचेंगे और शाम साढ़े सात बजे से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। बुधवार 14 नवंबर को भोपाल सहित अन्य संभागों की मैदानी तैयारियों की समीक्षा होगी। इसके बाद मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से फीडबैक लिया जाएगा। देर शाम टीम दिल्ली वापस लौट जाएगी। 

chat bot
आपका साथी