UP Lok Sabha Election Result 2019 - सात लाख से अधिक मतदाताओं ने दबाया नोटा

UP Lok Sabha Election Result 2019लोकसभा चुनाव में इस बार कुल पड़े मतों में 0.84 फीसद वोट नोटा (नन ऑफ द एबव) के हिस्से में गए हैं। जबकि वर्ष 2014 में 0.70 फीसद मत नोटा में पड़े थे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 09:02 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 11:47 AM (IST)
UP Lok Sabha Election Result 2019 - सात लाख से अधिक मतदाताओं ने दबाया नोटा
UP Lok Sabha Election Result 2019 - सात लाख से अधिक मतदाताओं ने दबाया नोटा

लखनऊ, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में 7.24 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को नकार दिया है। 17वीं लोकसभा के गठन के लिए उन्होंने किसी भी प्रत्याशी को वोट देने के बजाय नोटा का बटन दबाया है।

लोकसभा चुनाव में इस बार कुल पड़े मतों में 0.84 फीसद वोट नोटा (नन ऑफ द एबव) के हिस्से में गए हैं। जबकि वर्ष 2014 में 0.70 फीसद मत नोटा में पड़े थे।

राबर्ट्सगंज में सर्वाधिक 21 हजार से अधिक मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। यहां के मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को खारिज कर दिया है। बांदा में 19284, झांसी में 18148 और श्रावस्ती में 17104 मतदाताओं ने अपने यहां के किसी भी प्रत्याशी को वोट देने के बजाय नोटा का बटन दबाया है।

अंबेडकरनगर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, कैसरगंज, कौशांबी, मछलीशहर, महराजगंज, मीरजापुर, मिश्रिख, मोहनलालगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीरनगर, उन्नाव, बहराइच, बांसगांव, बस्ती, चंदौली, देवरिया, डुमरियागंज, फतेहपुर, धौरहरा और फतेहपुर सीकरी आदि संसदीय क्षेत्रों में 10 हजार से अधिक मतदाताओं ने नोटा का विकल्प अपनाया। बुंदेलखंड व पूर्वांचल की कई सीटों पर मतदाताओं ने अपने यहां के सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए नोटा में वोट दिया है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी