Loksabha Election 2019 : बर्खास्‍त जवान तेजबहादुर यादव वाराणसी से नामांकन करने पहुंचे

वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन के तीसरे दिन बीएसएफ से बर्खास्त फौजी तेजबहादुर यादव भी नामांकन करने पहुंचे हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 12:07 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 12:07 PM (IST)
Loksabha Election 2019 : बर्खास्‍त जवान तेजबहादुर यादव वाराणसी से नामांकन करने पहुंचे
Loksabha Election 2019 : बर्खास्‍त जवान तेजबहादुर यादव वाराणसी से नामांकन करने पहुंचे

वाराणसी, जेएनएनवाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन के तीसरे दिन बीएसएफ से बर्खास्त फौजी तेजबहादुर यादव भी नामांकन करने पहुंचे हैं। नामांकन से पूर्व उनका जुलूस नदेसर से निकला और कलेक्‍ट्रेट परिसर में पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों ने इस दौरान चुनाव लडने के लिए दानपात्र में लोगों से आर्थिक सहयोग भी मांगा। जुलूस में बाहर से आए समर्थकों के साथ कर्इ स्‍थानीय लोग भी शामिल रहे।

तेजबहादुर के समर्थन में कई रिटायर्ड व सेना से बर्खास्‍त फौजी भी नामांकन जुलूस में शामिल हुए हैं। तेज बहादुर यादव ने कुछ दिनों पूर्व ही सरकार की नीतियों से रोष जताते हुए पीएम के खिलाफ चुनाव लडने की इच्‍छा जाहिर की थी। हालांकि दोपहर बाद कलेक्‍ट्रेट में अपना नामांकन करने पहुंचे बर्खास्त फौजी का शपथपत्र पूरा नहीं होने पर नामांकन रोक दिया गया।

वहीं नामांकन के तीसरे दिन भी कई लोगों ने नामांकन पत्र लिए। इस बार दूसरे प्रदेशाें से भी कई लोग वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने पहुंच रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी बढ़ गर्इ है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन का ही काशी के लोगों में अधिक इंतजार है। इसके लिए पार्टी के स्‍तर पर भी तैयारियां चल रही है। 

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी