Satara Lok Sabha Election Result 2019: सतारा में एनसीपी से उदयन राजे भोसले जीते

सतारा से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के श्रीमंत छ. उदयनराजे प्रतापसिंहमहाराज भोसले ने 579026 वोट पाकर जीत हासिल की है।

By Gaurav TiwariEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 04:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 03:01 PM (IST)
Satara Lok Sabha Election Result 2019: सतारा में एनसीपी से उदयन राजे भोसले जीते
Satara Lok Sabha Election Result 2019: सतारा में एनसीपी से उदयन राजे भोसले जीते

नई दिल्ली, जेएनएन। Satara Lok Sabha Election Result LIVE 2019:  सतारा से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के श्रीमंत छ. उदयनराजे प्रतापसिंहमहाराज भोसले ने 579026 वोट पाकर जीत हासिल की है। 

वर्ष 2014 में, महाराष्ट्र राज्य में, सतारा लोकसभा क्षेत्र से उदयनराजे भोसले का निर्वाचन हुआ. उन्हें 522531 वोट मिले. उनकी पार्टी एनसीपी है. उन्होंने पुरुषोत्तम जाधव को 366594 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी निर्दलीय थी. 2014 में कुल 56.79 प्रतिशत वोट पड़े.

सतारा संसदीय क्षेत्र महाराष्ट्र का महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। यह महाराष्ट्र के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। जिला मुख्यालय होने के चलते सभी बड़े प्रशा‍सनिक दफ्तर यहीं पर हैं। मराठा शासनकाल के समय शिवाजी महाराज का यहां महत्वपूर्ण किला था। मराठाओं के लिए यह महत्वपूर्ण स्थान था। यहां के प्रमुख स्थलों में वाई, कराड, कोयनानगर, रहमतपुर, फलटन, महाबलेश्वर और पंचगनी हैं। इस क्षेत्र से पुणे, रायगढ़, सोलापुर और रत्नागिरि जिले की सीमाएं जुड़ती हैं। भांबवली वजराई वाटरफॉल यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का बखान करता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी