भाजपा चुनाव में कर रही ध्रुवीकरण : सचिन पायलट

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी का प्रचार करने के लिए मुरादाबाद आए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:50 PM (IST)
भाजपा चुनाव में कर रही ध्रुवीकरण : सचिन पायलट
भाजपा चुनाव में कर रही ध्रुवीकरण : सचिन पायलट

मुरादाबाद। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी का प्रचार करने के लिए मुरादाबाद आए। शहीद स्मारक से पान दरीबा से होते हुए मंडी बांस, बर्तन बाजार, अमरोहा गेट, चौमुखा पुल से टाउन हॉल तक पैदल जनसंपर्क किया। जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। टाउन हाल से कांठ रोड तक होटल अमारा तक वह कार से आए। उनके साथ कारों का काफिला निकला। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा पूरे देश में माहौल बदल रहा है। जनता सत्ता बदलना चाहती है। भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी से आदमी की कमर तोड़ दी है। देश में बेरोजगारी और डर का माहौल है। वहीं, कांग्रेस की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। 2009 में हमने सरकार बनाई थी। इस बार में उससे अधिक सीटें लेकर आएंगे। भाजपा के नेता मुद्दों की बात नहीं करते हैं। वह धु्रवीकरण करके जीत हासिल करना चाहती है। कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। सभी का विकास करने की सोच के तहत ही राहुल गांधी ने न्याय योजना की घोषणा की है, जिसके तहत गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना मिलेंगे। मुरादाबाद में भी हम ही जीत दर्ज करेंगे। मुरादाबाद में स्टार प्रचारकों के नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी खुद कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। मेरे दोस्त भी हैं। उनके लिए दो सभाएं छोड़कर मुरादाबाद आया हूं। मेरे यहां आने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलौत नाराजगी जता रहे हैं। आजम खां की भाषा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर टिप्पणी नहीं करनी है, बस इतना कहना चाहता हूं कि राजनीति में भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। वे शाम विशेष विमान से मूंढापांडे हवाई पट्टी पर उतरे थे और जनंसपर्क के बाद विमान से राजस्थान के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी