Loksabha Election 2019 : राहुल बोले, कांग्रेस की सरकार आई तो उद्योग के लिए नहीं लेनी होगी एनओसी

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष कानपुर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क में चुनावी जनसभा में पहुंचे।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 08:07 PM (IST)
Loksabha Election 2019 : राहुल बोले, कांग्रेस की सरकार आई तो उद्योग के लिए नहीं लेनी होगी एनओसी
Loksabha Election 2019 : राहुल बोले, कांग्रेस की सरकार आई तो उद्योग के लिए नहीं लेनी होगी एनओसी
कानपुर, जेएनएन। पूरे होमवर्क के साथ कानपुर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी बिसात पर बड़ा पासा फेंका है। औद्योगिक नगरी के मंच से उन्होंने वादा किया कि हमारी सरकार आई तो उद्योग की स्थापना के लिए तीन साल तक किसी सरकारी विभाग से एनओसी नहीं लेनी पड़ेगी। न्याय योजना जनता को समझाते हुए वादा किया कि चोरों के खाते से पैसा निकालकर गरीबों के खाते में डालेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार शाम को कानपुर पहुंचे। बृजेंद्र स्वरूप पार्क में उन्होंने कानपुर और अकबरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। राहुल गांधी ने ऊर्जा मंत्र के रूप में 'चौकीदार चोर है...' का नारा लगवाकर शुरुआत की। राहुल ने कहा, पांच साल पहले कहते अच्छे दिन आएंगे, अब चौकीदार चोर है। 56 इंच की सीना कहां गया? मोदी जी बोलती बंद हो गई है। राहुल ने कहा, मोदी जी ने 5 लाख 70 हजार करोड़ रुपया देश के सबसे अमीर 15 लोगों के खाते में डाल दिया। उन चोरों के खाते से पैसा निकालकर हम गरीबों के खाते में सीधा डालेंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कानपुर उद्योग के लिए उत्तर प्रदेश की शान समझा जाता था लेकिन प्रदेश की सरकारों ने भेदभाव किया है। अब उद्योग के लिए कर्नाटक, बंगलुरु, तमिलनाडु को जाना जा रहा है। शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि कानपुर शिक्षा का हब हुआ करता था। तकनीक के मामले में पहले दुनिया कानपुर को देखती थी लेकिन अब बंगलुरु और कर्नाटक की ओर देखते हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने पांच साल में शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर बेकार कर दिया है। 
राहुल गांधी ने जनता के बीच घोषणा पत्र और न्याय योजना के बिंदु समझाए। वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आई तो स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च करेंगे। उच्च स्तरीय अस्पताल खोले जाएंगे, उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार बढ़ाने वालों को लाभ दिया जाएगा। 
chat bot
आपका साथी