LokSabhaElection : मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल में ईवीएम खराब होने से आई दिक्कत

लोकसभा चुनाव के लिए रामपुर सम्भल और मुरादाबाद में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। वहीं कई जगहों पर ईवीएम की खराबी से मतदान देरी से शुरू हुआ।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 08:04 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 08:04 AM (IST)
LokSabhaElection : मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल में ईवीएम खराब होने से आई दिक्कत
LokSabhaElection : मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल में ईवीएम खराब होने से आई दिक्कत
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए रामपुर, सम्भल और मुरादाबाद में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। वहीं कई जगहों पर ईवीएम की खराबी से मतदान देरी से शुरू हुआ। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई।

मुरादाबाद के 286 बूथ एशियन स्कूल में समय से मतदान शुरू नही हो पाया। मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी से की शिकायत की। वहीं सम्भल जिले के चन्दौसी में सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र की 3 ईवीएम धोखा दे गईं। सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम ने तत्काल ईवीएम को सही कराया इसके अलावा अलीपुर बुजुर्ग गांव के मतदान केंद्र पर भी ईवीएम खराब हो गई है एसडीएम ईवीएम को सही कराने के लिए मौके पर पहुंचे हैं। वहीं मुरादाबाद के कुंदरकी के चकफाजलपुर में ईवीएम खराब हो गई। इसके अलावा शहर के नवीन नगर के मानसरोवर स्कूल में बूथ नंबर 179 में ईवीएम चालू नहीं हो पाई। इसके अलावा रामपुर के टांडा में भी मतदेय स्थल संख्या 283 पर ईवीएम मशीन खराब होने से आई दिक्कत आई।  

chat bot
आपका साथी