LokSabhaElection2019 : मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव में अपना सांसद चुनने के लिए जनता मतदान कर रही है। मुरादाबाद लोकसभा सीट से 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 01:35 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 07:48 AM (IST)
LokSabhaElection2019 : मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
LokSabhaElection2019 : मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

मुरादाबाद, जेएनएन। मंडल की मुरादाबाद, रामपुर और सम्भल लोकसभा सीट के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।

प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव में अपना सांसद चुनने के लिए जनता मतदान कर रही है। मुरादाबाद लोकसभा सीट से 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा। जबकि सम्भल से 11 और रामपुर से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नतीजों की जानकारी 23 मई को हो सकेगी।

इतने मतदाता डालेंगे वोट

इस बार लोकसभा चुनाव में 19,56,174 मतदाता वोट डालेंगे। मतदाता सूची में 10,46,205 पुरुष हैं और 909872 महिला मतदाताओं के नाम हैं। इसके साथ ही लोकसभा की पांच विधानसभा में 97 मतदाता ट्रांस जेंडर भी हैं। यही मतदाता लोकसभा का चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

मतदाता सूची में नाम है तो 11 विकल्प दिखाकर दे सकेंगे वोट

अगर मतदाता सूची में नाम है, तो आप 11 विकल्प दिखाकर मतदाता अपना वोट डाल सकता है। मतदान केंद्रों में हेल्प डेस्क बनाने के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

इन पहचान पत्रों को दिखाकर कर सकते हैं मतदान

1-पासपोर्ट।

2-ड्राईविंग लाईसेंस।

3-राच्य और केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम व पब्लिक लिमिटेड कंपनी से जारी किया गया पहचान पत्र।

4-बैंक की पासबुक।

5-डाकघरों से जारी की गई फोटो लगी पासबुक।

6-पैन कार्ड ।

7-एनपीआर या आरजीआई स्मार्ट कार्ड।

8- मनरेगा जॉब कार्ड।

9- श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड।

10-फोटो लगा पेंशन दस्तावेज

11-सांसद,विधायकों के सरकारी पहचान पत्र।

विधानसभा में मतदाताओं की संख्या

वि.स पुरुष महिला कुल मतदाता

बढ़ापुर 1,86,227 1,63,849 3,50,097

कांठ 1,95,797 1,70,173 3,65,984

ठाकुरद्वारा 1,90,231 1,68,206 3,58,448

मु.ग्रामीण 2,02,083 1,74,278 3,76,372

मु.नगर 2,71,867 2,33,366 5,05,273

कुल मतदाता 10,46,205 9,09,872 19,56,174

वीवीपैट से पता चलेगा किसको वोट डाला

इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा बूथों पर ईवीएम के साथ वीपीपैट (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) भी लगेंगे। प्रत्येक ईवीएम के साथ इसको लगाया जाएगा, जितनी ईवीएम उतनी ही वीवीपैट लगेंगी। इसमें सात सेकेंड तक पर्ची दिखाई देगा। यह पर्ची नहीं मिलेगी, इसका रिकार्ड निर्वाचन आयोग के पास रहेगा।

वि.स ईवीएम,वीवीपैट

कांठ 400

मु.नगर 475

मु.ग्रामीण 380

ठाकुरद्वारा 404

बढ़ापुर 391

बूथ पर गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेगा फोर्स : आइजी

आइजी रमित शर्मा ने बताया कि स्थानीय पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल के जवानों ने मतदान केंद्रों पर डेरा डाल दिया है। लिहाजा मतदाता बेखौफ होकर मतदान करें। बूथ पर गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। आइजी रमित शर्मा ने बताया कि सभी जनपदों में अद्र्धसैनिक बल मतदान केंद्र पर तैनात हैं। सभी पोलिंग सेंटरों के बाहर किसी भी शरारती तत्वों को रुकने नहीं दिया जाएगा। सम्भल और मुरादाबाद में भी फोर्स लगा दिया है। सभी जनपदों के कप्तानों को निगरानी के आदेश दिए हैं।

मतदाता के आलावा बूथ में किसी को नहीं मिलेगा प्रवेश

आइजी ने बताया कि सुबह सात बजे से सभी जनपदों में खुद मोबाइल टीम के साथ देख-रेख करेंगे। किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। मतदाता के अलावा पोलिंग बूथ के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएंगे। अभिकर्ता भी सिर्फ मतदाता की पहचान के लिए रहेंगे। उनके लिए मोबाइल के प्रयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। सभी जनपदों के 65 कंपनी अद्र्धसैनिक बलों की दी गई है। साथ ही सिविल पुलिस बल भी लगाया गया है।  

chat bot
आपका साथी