कांग्रेस-AAP की आपत्ति के बाद गंभीर को राहत, रिटर्निंग ऑफिसर ने स्वीकार किया नामांकन

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की आपत्ति के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर का पक्ष सुना। इसके बाद गंभीर का नामांकन स्वीकार कर लिया गया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:53 PM (IST)
कांग्रेस-AAP की आपत्ति के बाद गंभीर को राहत, रिटर्निंग ऑफिसर ने स्वीकार किया नामांकन
कांग्रेस-AAP की आपत्ति के बाद गंभीर को राहत, रिटर्निंग ऑफिसर ने स्वीकार किया नामांकन

नई दिल्ली, प्रेट्र। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की आपत्ति के बाद रिटर्निंग ऑफिसर(Returning Officer) ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर का पक्ष सुना। इसके बाद गंभीर का नामांकन स्वीकार कर लिया गया। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भाजपा के दो उम्मीदवारों के नामांकन पर सवाल उठाया था। आप का आरोप था कि दक्षिणी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी गौतम गंभीर ने नामांकन के दौरान जो दस्तावेज जमा कराएं हैं उनमें कमियां हैं।

दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ रहे आप उम्मीदवार राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि बिधूड़ी के नामांकन में कुछ कमियां हैं। 

इसी तरह पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी ने आरोप लगाया था कि भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर के नामांकन में कुछ खामियां हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गंभीर ने जो शपथ पत्र दिया है उसमें 23 अप्रैल अंकित है लेकिन नोटरी स्टाम्प पेपर में 18 और 19 अप्रैल की तारीख का जिक्र है।

बता दें दिल्ली में 12 मई को चुनाव होने हैं। गौतम गंभीर ने नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल किया। वह अभी हाल में ही भाजपा में शामिल हुए हैं। दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ रहे रमेश बिधूड़ी मौजूदा सांसद हैं और भाजपा ने उन फिर से भरोसा जताया है।

 दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी