Nashik Lok Sabha Election Result 2019 : नासिक में शिवसेना प्रत्‍याशी हेमंत गोडसे जीते

Nashik Lok Sabha Election Result 2019 लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र की नासिक सीट से शिवसेना के गोडसे हेमंत तुकाराम ने जीत दर्ज की है।

By Gaurav TiwariEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 03:16 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 01:22 PM (IST)
Nashik Lok Sabha Election Result 2019 : नासिक में शिवसेना प्रत्‍याशी हेमंत गोडसे जीते
Nashik Lok Sabha Election Result 2019 : नासिक में शिवसेना प्रत्‍याशी हेमंत गोडसे जीते

नई दिल्ली, जेएनएन। Nashik Lok Sabha Election Result 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र की नासिक सीट से शिवसेना के गोडसे हेमंत तुकाराम ने जीत दर्ज की है। भागोडसे हेमंत तुकाराम ने 563599 वोट पाकर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस के समीर मगन भुजबल दूसरे नंबर पर रहे हैं। समीर मगन भुजबल को 271395 वोट मिले हैं।

नासिक लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना प्रत्‍याशी हेमंत गोडसे हैं। एनसीपी से समीर भुजबल प्रत्‍याशी हैं। बीटीपी से जे सोनिया रामनाथ उम्‍मीदवार हैं। वर्ष 2014 में, महाराष्ट्र राज्य में, नासिक लोकसभा क्षेत्र से हेमन्त गोडसे का निर्वाचन हुआ. उन्हें 494735 वोट मिले. उनकी पार्टी शिवसेना है. उन्होंने छगन भुजबल को 187336 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी एनसीपी थी. 2014 में कुल 58.83 प्रतिशत वोट पड़े.

नासिक महाराष्ट्र का महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। इस क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्रों को समाहित किया गया है। यह क्षेत्र महाराष्ट्र के उत्तर पश्चिम में है। पवित्र गोदावरी नदी के तट पर बसा यह शहर हिंदू धार्मिक स्थलों में प्रमुख स्थान रखता है। यहां पर सिंहस्था कुंभ मेले का आयोजन होता है। यहां का सबसे प्रमुख भाग पंचवटी है। यह क्षेत्र सातवाहन वंश के राजाओं की राजधानी थी। मुगल काल के दौरान नासिक शहर को गुलशनबाद के नाम से जाना जाता था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी