Mathurapur Lok Sabha Election Result: मथुरापुर में टीएमसी उम्मीदवार मोहन जातुआ चौधरी विजयी

Mathurapur Lok Sabha Election Result मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार मोहन जातुआ चौधरी ने जीत दर्ज की है।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 12:51 PM (IST)
Mathurapur Lok Sabha Election Result: मथुरापुर में टीएमसी उम्मीदवार मोहन जातुआ चौधरी विजयी
Mathurapur Lok Sabha Election Result: मथुरापुर में टीएमसी उम्मीदवार मोहन जातुआ चौधरी विजयी

नई दिल्ली, जेएनएन। Mathurapur Lok Sabha Election Result मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्यामा प्रसाद हलदर हैं। कांग्रेस से के सरदार प्रत्याशी हैं। तृणमूल कांग्रेस से मोहन चौधरी उम्मीदवार हैं। टीएमसी उम्मीदवार मोहन जातुआ चौधरी ने जीत दर्ज की है।

 वर्ष 2014 में, पश्चिम बंगाल राज्य में, मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र से चौधरी मोहन जटुआ का निर्वाचन हुआ. उन्हें 630262 वोट मिले. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस है. उन्होंने रिंकु नास्कर को 138768 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी सीपीआई-एम थी. 2014 में कुल 85.39 प्रतिशत वोट पड़े.

 1962 में मथुरापुर लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी। यहां पहली बार कांग्रेस के टिकट पर पुर्णेंदु शेखर नस्कर ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद 1967 में यहां से भाकपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। 1971 में यह सीट माकपा ने भाकपा से छीन ली और 1984 तक मथुरापुर लोस सीट पर अपना कब्जा जमाए रखा। यहां से लगातार मुकुंद राम मंडल जीत दर्ज करते रहे। 1984 में कांग्रेस ने यह सीट माकपा से छीन ली और लंबे अंतराल के बाद माकपा को हराकर कांग्रेस के मनोरंजन हल्दर ने जीत दर्ज की लेकिन 1989-91 में माकपा ने फिर से सीट कांग्रेस से छीन ली। तब से साल 2004-09 तक माकपा के ही कब्जे में यह सीट रही, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने 2009 के चुनाव में यह सीट माकपा से छीन ली। 2014 के चुनाव में तृणमूल के चौधरी मोहन जटुआ ने 6,27,761 वोट से दोबारा जीत दर्ज की, जबकि माकपा के ङ्क्षरकू नस्कर 4,89,325 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, भाजपा के तपन नस्कर 66,538 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वर्तमान में मथुरापुर लोस से तृणमूल के चौधरी मोहन जटुआ ही सांसद हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी