लोकसभा चुनाव में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 4349 मामले आए सामने

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान रविवार को हो रहा है। इस बार पूरे चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 4349 मामले सामने आ चुके हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 03:01 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 10:01 PM (IST)
लोकसभा चुनाव में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 4349 मामले आए सामने
लोकसभा चुनाव में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 4349 मामले आए सामने

लखनऊ, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान रविवार को हो रहा है। इस बार पूरे चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 4349 मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने 1966 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है। शांति भंग की आशंका में पुलिस ने अब तक 22.22 लाख लोगों को आइपीसी की धारा 107-116 के तहत पाबंद किया है। पुलिस ने 8.96 लोगों के शस्त्र लाइसेंस भी जमा करवाए हैं।

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में है। इस बार के चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के हजारों मामले सामने आए हैं। ज्यादातर मामले प्रचार के दौरान वाहनों के दुरुपयोग, बिना अनुमति चुनावी मीटिंग, लाउडस्पीकर, उत्तेजनात्मक भाषण व प्रलोभन देने के हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू के अनुसार इस बार आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस व आबकारी विभाग की अलग-अलग कार्रवाई में 193.12 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इसमें पुलिस व आयकर विभाग ने 48.02 करोड़ रुपये की नगदी जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक 35,545 लोगों पर गैर जमानती वारंट तामील किया जा चुका है। पुलिस ने अब तक 7401 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की है। साथ ही 14379 कारतूस व 4229 बम सील किए हैं। साथ ही पूरे प्रदेश से 68,47,731 पोस्टर, बैनर व होर्डिंग हटवाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी