Lok Sabha Election 2019: तस्‍वीरों के जरिए देखें सातवें और अंतिम चरण में इन दिग्गजों ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में कई वरिष्ठ नेता मतदान करने पोलिंग बूथों पर पहुंचे। आज देश की 59 सीटों पर मतदान जारी है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 11:08 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 02:09 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: तस्‍वीरों के जरिए देखें सातवें और अंतिम चरण में इन दिग्गजों ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2019: तस्‍वीरों के जरिए देखें सातवें और अंतिम चरण में इन दिग्गजों ने किया मतदान

नई दिल्ली, जेएनएन। आज लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग चल रही है। देश की 59 सीटों पर आज मतदान जारी है। अंतिम चरण में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में वोटिंग चल रही है। मतदान केंद्रों से वोटिंग करते मतदाताओं की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। इनमें कई दिग्गज और वरिष्ठे नेता भी मतदान करने पोलिंग बूथों पर पहुंचे रहे हैं। नीचे देखिए वोटिंग करते नेताओं की तस्वीरें-

अमृतसर में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने वोट डाला।

पटियाला के वूमेन कॉलेज में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पत्नी परनीत कौर के साथ मतदान किया।

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने बेटे जालंधर में बेटे नवराज हंस के साथ मतदान किया।

पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने बूथ नंबर 339 पर किया मतदान।

मीरजापुर लोकसभा सीट से अपना दल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने नगर के सेंट मरीज बूथ पर मतदान किया।

लोकसभा स्पीकर और भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने इंदौर के एक पोलिंग सेंटर पर मतदान किया।

भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर और भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर के एक बूथ पर मतदान करने पहुंचे हैं। दोनों नेता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के पोलिंग सेंटर नंबर 36 में मतदान किया।

पंजाब: गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते अभिनेता व भाजपा प्रत्याशी सनी देयोल।

पंजाब: बठिंडा से भाजपा-शिअद उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने वोट डाला।

पंजाब: अकाली दल के प्रधान सुख्‍बीर सिंह बादल ने ब‍ठिंडा के गांव बादल में बूथ नंबर 118 पर वोट डाला।

गाजीपुर : रेल राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा ने अपने गांव मुहम्मदाबाद तहसील के मोहनपुरवा के बूथ संख्या 252 पर मतदान किया। यह बलिया लोकसभा क्षेत्र में आता है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मां ब्रिकमु देवी ने मंडी संसदीय क्षेत्र के सराज हलके में मतदान किया। 

मध्य प्रदेश के इंदौर में पोलिंग बूथ नंबर 316 पर मतदान के बाद उंगली पर निशान दिखाते भजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी पंजाब के लुधियाना में स्थित सेकरेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में मतदान करने पहुंचे। वह आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं।

  

चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने आज बूथ नंबर 288 पर मतदान किया। 

पश्चिम बंगाल के उत्तर कोलकाता से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा मतदान के बाद उंगली पर निशान दिखाते।

बिहार के पटना के बूथ नंबर 77 पर मतदान करते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद।

 

 टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मतदान के लिए जाते हुए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी