Kokrajhar Lok Sabha Election Result 2019: कोकराझार में निर्दलीय उम्मीदवार नबा कुमार सरनिया जीते

Kokrajhar Lok Sabha Election Result 2019 कोकराझार लोकसभा क्षेत्र से बीओपीएफ प्रत्‍याशी प्रमिला रानी ब्रह्मा हैं। कांग्रेस से सबदा राम राभा प्रत्‍याशी हैं।

By Gaurav TiwariEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 03:24 PM (IST)
Kokrajhar Lok Sabha Election Result 2019: कोकराझार में  निर्दलीय उम्मीदवार नबा कुमार सरनिया जीते
Kokrajhar Lok Sabha Election Result 2019: कोकराझार में निर्दलीय उम्मीदवार नबा कुमार सरनिया जीते
नई दिल्ली, जेएनएन। Kokrajhar Lok Sabha Election Result: कोकराझार लोकसभा क्षेत्र से बीओपीएफ प्रत्‍याशी प्रमिला रानी ब्रह्मा हैं। कांग्रेस से सबदा राम राभा प्रत्‍याशी हैं। नबा कुमार सरान‍िया निर्दलीय उम्‍मीदवार हैं।
नबा कुमार सरानिया को 484560 वोट मिले। प्रमिला रानी ब्रह्मा को 446774 और सबदा राम राभा को कुल 147118 वोट मिले। एक बार फिर निर्दलीय पड़ा बीओपीएफ और कांग्रेस पर भारी। जिन्होंने बीओपीएफ प्रत्याशी को कुल 37786 वोटों से हराया।
वर्ष 2014 में, असम राज्य में, कोकराझार लोकसभा क्षेत्र से सरनीया नबा कुमार हीरा का निर्वाचन हुआ था। उन्हें 634428 वोट मिले। उन्होंने उरकाव जी ब्रह्मा को 355779 वोटों से हराया था। निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी निर्दलीय थी। 2014 में कुल 81.32 प्रतिशत वोट पड़े थे।
असम के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कोकराझार निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल है। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यह इलाका शहर गौरंग नदी के किनारे स्थित है। रेलवे इस क्षेत्र को दो भागों में उत्तर और दक्षिण में बांटता है। जिला मुख्यालय होने के चलते यहां सभी प्रमुख दफ्तर हैं। यहां बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (BTC) का केंद्र भी है। इस क्षेत्र में फुटबॉल खेल बेहद लोकप्रिय है। यहां के प्रमुख शैक्षिक संस्थानों में बोडोलैंड विश्वविद्यालय, कोकराझार गवर्नमेंट कॉलेज, लॉ कॉलेज ऑफ कोकराझार प्रमुख हैं। प्रदेश की राजधानी गुवाहाटी से यह क्षेत्र करीब 225 किलोमीटर दूर है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से इस क्षेत्र की दूरी 1707 किलोमीटर है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी