Joynagar Lok Sabha Election Result: जयनगर में टीएमसी उम्मीदवार प्रतिमा मंडल जीतीं

Joynagar Lok Sabha Election Result जयनगर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार प्रतिमा मंडल ने जीत दर्ज की है।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 03:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 12:50 PM (IST)
Joynagar Lok Sabha Election Result: जयनगर में टीएमसी उम्मीदवार प्रतिमा मंडल जीतीं
Joynagar Lok Sabha Election Result: जयनगर में टीएमसी उम्मीदवार प्रतिमा मंडल जीतीं

नई दिल्ली, जेएनएन। Joynagar Lok Sabha Election Result जयनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ अशोक कंडारी हैं। कांग्रेस से तपन मंडल प्रत्याशी हैं। तृणमूल कांग्रेस से प्रतिमा मंडल उम्मी्दवार हैं।  टीएमसी उम्मीदवार प्रतिमा मंडल ने जीत दर्ज की है। प्रतिमा मंडल को 761202 वोट मिले और बीजेपी उम्मीदवार डॉ अशोक कंडारी दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 444427 वोट हासिल हुए हैं।

वर्ष 2014 में, पश्चिम बंगाल राज्य में, जयनगर लोकसभा क्षेत्र से प्रतिमा मंडल का निर्वाचन हुआ. उन्हें 494746 वोट मिले. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस है. उन्होंने सुभाष नस्कर को 108384 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी आरएसपी थी. 2014 में कुल 81.52 प्रतिशत वोट पड़े.

 जयनगर दक्षिण 24 परगना जिले में अल्पसंख्यक वोट बैंक के लिहाज से महत्वपूर्ण लोकसभा सीट है। 1962 में तीसरे लोकसभा चुनाव के समय यह सीट अस्तित्व में आई थी। पहले चुनाव में यहां कांग्रेस ने परचम लहराया था। हालांकि अगले चुनाव में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने कांग्रेस को पटकनी दे दी, लेकिन 1971 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने फिर यहां जोरदार वापसी की, लेकिन यहां के मतदाता लगातार दलों को आजमाते रहे और अगली बार भारतीय लोक दल के प्रत्याशी को जिताया। इसके बाद से आठ बार यहां से आरएसपी ने जीत दर्ज की। सनत कुमार मंडल 1980 से लेकर 2009 तक लगातार आठ बार यहां से सांसद बने। 2009 में एक बार फिर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने यहां जीत दर्ज की, लेकिन 2014 में तृणमूल ने इस सीट को हथिया लिया। तृणमूल की प्रतिमा मंडल वर्तमान में यहां से सांसद हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी