Jhanjharpur Lok Sabha Election Result 2019 : JDU के रामप्रीत मंडल ने RJD उम्मीदवार को हराया

Jhanjharpur Lok Sabha Election Result 2019 झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू की ओर से आरपी मंडल ने 602391 वोटों से जीत दर्ज की।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 01:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 03:23 PM (IST)
Jhanjharpur Lok Sabha Election Result 2019 : JDU के रामप्रीत मंडल ने RJD उम्मीदवार को हराया
Jhanjharpur Lok Sabha Election Result 2019 : JDU के रामप्रीत मंडल ने RJD उम्मीदवार को हराया

नई दिल्ली, जेएनएन। Jhanjharpur Lok Sabha Election Result 2019: झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल ने राजद के गुलाब यादव को 3 लाख 23 हजार मतों से पराजित किया। इस क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार विपिन कुमार सिंहवैत 30 हजार मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सजद-डी उम्मीदवार देवेंद्र प्रसाद यादव की जमानत तक जब्त हो गई। रामप्रीत मंडल को छह लाख दो हजार, गुलाब यादव को दो लाख 79 हजार मत मिले। 

वर्ष 2014 में, बिहार राज्य में, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से वीरेन्द्र कुमार चौधरी का निर्वाचन हुआ। उन्हें 335481 वोट मिले। उनकी पार्टी बीजेपी है। उन्होंने मंगनी लाल मंडल को 55408 वोटों से हराया। निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी राजद थी। 2014 में कुल 56.42 प्रतिशत वोट पड़े।

मधुबनी जिले के पूर्वी भाग में स्थित झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की पहचान मैथिली से है। इस क्षेत्र से तीन नदियां कमला, बलान और कोसी प्रवाहित होती हैं। कृषि प्रधान यह क्षेत्र बारिश के दिनों में अक्सर बाढ़ की चपेट में आ जाता है। कांग्रेस के दिग्गज व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ। जगन्नाथ मिश्र भी यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हरियाणा के पूर्व राज्यपाल धनिक लाल मंडल, देवेंद्र प्रसाद यादव, गौरीशंकर राजहंस, मंगनी लाल मंडल सरीखे दिग्गज नेता भी यहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। 1999 और 2004 के चुनाव में देवेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी के टिकट पर लड़े और जीते।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी