मिशन 2019: पटना में JDU की अहम बैठक, प्रत्‍याशी तय करने पर हुई चर्चा!

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हो रही जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को ले चर्चा की गई। इस बाबत जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 01:49 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 03:29 PM (IST)
मिशन 2019: पटना में JDU की अहम बैठक, प्रत्‍याशी तय करने पर हुई चर्चा!
मिशन 2019: पटना में JDU की अहम बैठक, प्रत्‍याशी तय करने पर हुई चर्चा!
पटना [जेएनएन]। लोकसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के लिए रविवार का दिन अहम रहा। रविवार को पार्टी सुप्रीमो व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में जदयू राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक के एजेंडा को सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें लोकसभा चुनाव में उम्‍मीदवारों के चयन पर विचार किया गया। साथ ही दूसरे राज्‍यों में अपने प्रत्‍याशी उतारने तथा विपक्षी महागठबंधन के फैसलों पर भी चर्चा की गई।
जदयू राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की यह अहम बैठक मुख्‍यमंत्री आवास पर हुई। इसमें पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष प्रशांत किशोर, राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी तथा प्रदेश अध्‍यक्ष वशिष्‍ठ नारायण सिंह सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए।
केसी त्‍यागी ने कही ये बात
बैठक में शामिल होने जाने वाले नेताओं ने मीडिया से बातचीत में एजेंडा को लेकर कोई खास बात नहीं कही। पार्टी ने इसे सार्वजनिक नहीं किया। पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी ने संकेतों में इतना बताया कि चुनाव के दौर में पार्टी बिहार के बाहर की संभावनाएं टटोलेगी। उन्‍होंने किसी विवादित मुद्दे से इनकार किया। 
सीटों व संभावित उम्‍मीदवारों पर चर्चा
माना जा रहा है कि जदयू की बैठक में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में पार्टी की सीटों व उसके संभावित उम्‍मीदवारों पर चर्चा की गई। राजग में सीटों की संख्‍या तय होने के बाद अब पार्टियां अपने लिए सीटें तथा उनपर प्रत्‍याशियों की संभावनाएं टटेाल रहीं हैं। राज्‍य के बाहर अपने उम्‍मीदवार उतारने पर विमर्श भी एजेंडा में शामिल रहा।
विपक्ष की गतिविधियों पर भी नजर
जदयू की नजर कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली में बिहार के विपक्षी नेताओं  की भूमिका पर भी है। जदयू ने बिहार में महागठबंधन की चुनावी रणनीति की काट पर भी विमर्श किया। माना जा रहा है कि पार्टी ने राज्‍य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर भी विमर्श किया।
chat bot
आपका साथी