Jadavpur Lok Sabha Election Result Live: जादवपुर से टीएमसी उम्मीदवार मिमि चक्रबोर्ती विजयी

jadavpur Lok Sabha Election Result 2019 Live जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार मिमि चक्रबोर्ती ने जीत दर्ज की है।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 03:42 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 12:55 PM (IST)
Jadavpur Lok Sabha Election Result Live: जादवपुर से टीएमसी उम्मीदवार मिमि चक्रबोर्ती विजयी
Jadavpur Lok Sabha Election Result Live: जादवपुर से टीएमसी उम्मीदवार मिमि चक्रबोर्ती विजयी

नई दिल्ली, जेएनएन। jadavpur Lok Sabha Election Result 2019 Live जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार मिमि चक्रबोर्ती ने जीत दर्ज की है। मिमि चक्रबोर्ती को 688472 वोट मिले और बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हजरा दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 393233 वोट हासिल हुए हैं।

 वर्ष 2014 में, पश्चिम बंगाल राज्य में, जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से सुगत बोस का निर्वाचन हुआ. उन्हें 584244 वोट मिले. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस है. उन्होंने सुजन चक्रवर्ती को 125203 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी सीपीआई-एम थी. 2014 में कुल 79.88 प्रतिशत वोट पड़े.

 1977 के लोकसभा चुनाव से पहले जादवपुर लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी। यह सीट एक समय माकपा का दुर्ग थी। 1977 और 1980 के लोकसभा चुनाव में माकपा के कद्दावर नेता सोमनाथ चटर्जी यहां से सांसद चुने गए। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था, लेकिन इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सोमनाथ दा अपनी सीट बचाने में विफल रहे और कांग्रेस की तत्कालीन उम्मीदवार ममता बनर्जी ने 1984 में उन्हें हरा दिया। 1989 के चुनाव में एक बार फिर बाजी पलट गई और माकपा की मालिनी भट्टाचार्य ने कांग्रेस उम्मीदवार रही ममता बनर्जी को हरा दिया। 1996 में फिर एक बार हालात बदले और कांग्रेस की कृष्णा बोस यहां से सांसद चुनी गईं, जबकि माकपा की मालिनी भट्टाचार्य दूसरे स्थान पर रहीं। 1998 में भी कृष्णा बोस ने ही जीत दर्ज की, लेकिन इस बार उन्होंने तृणमूल के बैनर तले चुनाव लड़ा था। 2004 में एक बार फिर बाजी पलटी और लगातार जीत रहीं कृष्णा बोस को माकपा के सुजन चक्रवर्ती ने हरा दिया। 2009 आते-आते तृणमूल कांग्रेस काफी मजबूत हो चुकी थी और यहां से पार्टी के सुमन कबीर ने जीत दर्ज की, जबकि माकपा के सुजन चक्रवर्ती दूसरे स्थान पर रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में जादवपुर से तृणमूल के प्रोफेसर सुगत बसु ने जीत दर्ज की। सुगत बसु को 5,82,244 वोट मिले जबकि सुजन चक्रवर्ती को 4,59,041 वोट। वहीं भाजपा उम्मीदवार स्वरूप प्रसाद घोष को 1,55,511 वोट मिले। इसके साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा भाजपा को 10 फीसद से ज्यादा वोट मिले 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी