Lok Sabha Election 2019: हजारीबाग-रामगढ़ में बनेगी प्रशासनिक रणनीति

Lok Sabha Election 2019. लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अंतर जिला की समन्वय समिति की सूचना भवन में विशेष बैठक में प्रशासनिक रणनीति तय होगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 06:59 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 06:59 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: हजारीबाग-रामगढ़ में बनेगी प्रशासनिक रणनीति
Lok Sabha Election 2019: हजारीबाग-रामगढ़ में बनेगी प्रशासनिक रणनीति
हजारीबाग, जासं। Lok Sabha Election 2019 लोक सभा चुनाव 2019 को लेकर हजारीबाग और रामगढ़ जिला की समन्वय समिति की विशेष बैठक मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित सूचना भवन सभागार में होगी। अपराह्न तीन बजे से होने वाली बैठक में दोनों जिलों के वरीय प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए जाएंगे।

इसके लिए हजारीबाग व रामगढ़ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।  इससे पहले आज ही पूर्वाह्न 11 बजे से सूचना भवन सभागार में ही हजारीबाग जिले के वाहन कोषांग की समीक्षा बैठक होगी। इसमें चुनाव के दौरान वाहनों की जरूरतों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग ने बताया कि बैठक में जिले के विश्वविद्यालय, विद्यालय, राज्य सरकार के उपक्रम, केन्द्र सरकार के उपक्रम, पेट्रोल पप्प के मालिकों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा दिशानिर्देश दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी