Hatkanangle Lok Sabha Election Result 2019 : शिवसेना के धैर्यशील संभाजीराव माने जीते

Hatkanangle Lok Sabha Election Result 2019 लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र की हातकणंगले से शिवसेना के धैर्यशील संभाजीराव माने ने जीत दर्ज की है।

By Gaurav TiwariEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 11:18 AM (IST)
Hatkanangle Lok Sabha Election Result 2019 : शिवसेना के धैर्यशील संभाजीराव माने जीते
Hatkanangle Lok Sabha Election Result 2019 : शिवसेना के धैर्यशील संभाजीराव माने जीते

नई दिल्ली, जेएनएन। Hatkanangle Lok Sabha Election Result 2019 लोकसभा चुनाव 2019 में महाराष्ट्र की हातकणंगले से शिवसेना के धैर्यशील संभाजीराव माने ने जीत दर्ज की है। धैर्यशील संभाजीराव माने ने 585776 वोट पाकर जीत हासिल की है। वहीं स्वाभिमानी पक्ष के राजू आण्णा शेट्टी दूसरे नंबर पर रहे हैं। राजू आण्णा शेट्टी को 489737 वोट मिले हैं।

हटकानंगल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना प्रत्‍याशी धैर्यशिल माने हैं। एसएसएस से राजू शेट्टी प्रत्‍याशी हैं। बीएसपी से अजय प्रकाश कुराने उम्‍मीदवार हैं। वर्ष 2014 में, महाराष्ट्र राज्य में, हातकणंगले लोकसभा क्षेत्र से राजू शेट्टी का निर्वाचन हुआ. उन्हें 640428 वोट मिले. उनकी पार्टी एसडब्लूपी है. उन्होंने कलप्पा बाबूराव अवाडे को 177810 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी कांग्रेस थी. 2014 में कुल 73 प्रतिशत वोट पड़े।

हटकानंगल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र में 48 संसदीय क्षेत्रों में से एक है। यह निर्वाचन क्षेत्र 1976 में परिसीमन के बाद भंग कर दिया गया था। यह निर्वाचन क्षेत्र 2002 को गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में फिर से अस्तित्व में आया। सांगली और कोल्हापुर जिलों के विधानसभा क्षेत्रों ने इस नए निर्वाचन क्षेत्र का गठन किया है। यहां मिराज-कोल्हापुर लाइन पर एक रेलवे स्टेशन है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी