चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी पर बनी वेब सीरिज पर भी लगाया प्रतिबंध

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित वेब सीरिज पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 05:56 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 05:56 AM (IST)
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी पर बनी वेब सीरिज पर भी लगाया प्रतिबंध
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी पर बनी वेब सीरिज पर भी लगाया प्रतिबंध
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पर रिलीज से ठीक पहले प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब चुनाव आयोग ने मोदी के जीवन पर आधारित वेब सीरिज पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार को चुनाव आयोग ने 'इरोज नाउ' को अगले आदेश तक प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित वेब सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग रोकने का आदेश दिया है।

आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी पर बनी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के 10 अप्रैल के आदेश का हवाला देते हुए वेब सीरीज मोदी-जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन नामक वेब सीरिज पर भी ऐसी ही रोक लगाने का निर्देश दिया है।

चुनाव आयोग ने अपने एक आदेश में कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि 'मोदी-जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' के पांच एपिसोड आपके प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। स्वीकार्य तथ्यों और उपलब्ध सामग्री के मद्देनजर यह वेब सीरीज प्रधानमंत्री, राजनीतिक नेता और लोकसभा के मौजूदा चुनावों में उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर एक मूल वेब श्रृंखला है, जिसका प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।' 

chat bot
आपका साथी