Dum dum Lok Sabha Election Result: दम-दम में टीएमसी के सौगत राय जीते

Dum dum Lok Sabha Election Result दम दम से टीएमसी के सौगत राय ने जीत दर्ज की है।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 03:59 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 12:34 PM (IST)
Dum dum Lok Sabha Election Result: दम-दम में टीएमसी के सौगत राय जीते
Dum dum Lok Sabha Election Result: दम-दम में टीएमसी के सौगत राय जीते

नई दिल्ली, जेएनएन। Dum dum Lok Sabha Election Result लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी समिक भट्टाचार्य हैं। कांग्रेस से सौरव साहा प्रत्याशी हैं। तृणमूल से सौगत राय उम्मीदवार हैं।  टीएमसी के सौगत राय ने जीत दर्ज की है। सौगत राय को 512062 वोट मिले और बीजेपी के शमीक भट्टाचार्य दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 459060 वोट हासिल हुए हैं।

वर्ष 2014 में, पश्चिम बंगाल राज्य में, दमदम लोकसभा क्षेत्र से सौगत रॉय का निर्वाचन हुआ. उन्हें 483244 वोट मिले. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस है. उन्होंने असीम कुमार दासगुप्ता को 154934 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी सीपीआई-एम थी. 2014 में कुल 80.64 प्रतिशत वोट पड़े.

 कोलकाता से सटी दमदम लोकसभा सीट उत्तर 24 परगना जिले के तहत आती है। 6 फरवरी, 1757 को बंगाल के तत्कालीन नवाब ने दमदम को अंग्रेजों के सुपुर्द कर अपने हिसाब से तैयार करने को कह दिया था। 1783 में दमदम सैन्य छावनी की स्थापना की गई और सेना के लिए बैरक बनाए गए। पहले दमदम को 'डोमडोमा’ के तौर पर जाना जाता था। औपनिवेशिक काल में इसके भौगोलिक ढांचे की वजह से ही ब्रिटिश सरकार ने इसे अलग तरह से विकसित किया, जहां सेना के लिए छावनी थी और सरकारी शस्त्रागार थे। 1884 में यहां आर्डिनेंस फैक्टरी की स्थापना की गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी