कर्नाटक: कांग्रेस सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा ने तुमकुर सीट से नामांकन किया दाखिल, देवगौड़ा भी हैं दावेदार

कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन के नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव से पहले मनमुटाव देखा जा रहा है।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 01:43 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 01:43 PM (IST)
कर्नाटक: कांग्रेस सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा ने तुमकुर सीट से नामांकन किया दाखिल, देवगौड़ा भी हैं दावेदार
कर्नाटक: कांग्रेस सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा ने तुमकुर सीट से नामांकन किया दाखिल, देवगौड़ा भी हैं दावेदार

नई दिल्ली, एएनआइ। कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन के नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव से पहले मनमुटाव धरातल पर आ गया है। दरअसल, राज्य की तुमकुर सीट से देश के पूर्व पीएम और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के संस्थापक एचडी देवगौड़ा ने चुनाव लड़ने का एलान किया है। जबकि यह सीट कांग्रेस के पास है। यहां से मुद्दाहनुमेगौड़ा सांसद हैं और उन्होंने सोमवार को तुमकुर सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया।

नामांकन दाखिल करने के बाद मुद्दाहनुमेगौड़ा ने कहा, मैंने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मैं अपनी पार्टी और जेडीएस के नेताओं ने यह कहना चाहता हूं कि वह अपने फैसले पर दोबारा सोचें और इस सीट से केवल मुझे टिकट दिया जाए। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इस सीट से दोबारा चुनाव जीत जाऊंगा।

बता दें कि गठबंधन फार्मूले के तहत ये सीट जेडीएस के खाते में गई है। उधर, जेडीएस संस्थापक एच डी देवगौड़ा के चुनावी एलान के बाद कांग्रेस सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा गठबंधन के इस व्यवहार से काफी नाराज हैं। वहीं, इस मसले पर एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि 'मुद्दाहनुमेगौड़ा बगावत करके कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में हमारे (कांग्रेस-जेडीएस) गठबंधन को कोई समस्या नहीं है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर सभी सदस्यों को बुलाकर इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।'

गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की 28 लोकसभा सीटों में 20 कांग्रेस तो 8 पर जेडीएस चुनाव लड़ रही है। गठबंधन के तहत तुमकुर सीट जेडीएस को मिली है। जहां से अभी कांग्रेस के मुद्दाहनुमेगौड़ा सांसद है। भाजपा ने तुमकुर से जी.एस. बासवराज को अपना प्रत्याशी बनाया है।

chat bot
आपका साथी