MP: सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विस उपचुनाव, विधायक ने दिया इस्‍तीफा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:06 AM (IST)
MP: सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विस उपचुनाव, विधायक ने दिया इस्‍तीफा
MP: सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विस उपचुनाव, विधायक ने दिया इस्‍तीफा
भोपाल, एएनआइ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। इसके लिए छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने इस्तीफा दिया।

कमलनाथ ने 17 दिसंबर 2018 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। फिलहाल कमलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और नियमानुसार उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के छह माह के अंदर विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना होगा। 

दीपक सक्सेना ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि अपने नेता (कमलनाथ) के उपचुनाव लड़ने के लिये मैंने छिंदवाड़ा से विधायक पद से इस्तीफा दिया है। मैंने अपना त्यागपत्र आज विधानसभा अध्यक्ष को दे दिया और मुझे विश्वास है कि यह स्वीकार हो जायेगा।

chat bot
आपका साथी