Lok Sabha Election 2019 : विद्युत एक करोड़ 11 लाख की जमीन के मालिक, तीस लाख कर्ज

Lok Sabha Election 2019. जमशेदपुर से भाजपा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के नाम एक करोड़ 11 लाख 32 हजार कीमत की जमीन है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 02:14 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 02:14 PM (IST)
Lok  Sabha Election 2019 : विद्युत एक करोड़ 11 लाख की जमीन के मालिक, तीस लाख कर्ज
Lok Sabha Election 2019 : विद्युत एक करोड़ 11 लाख की जमीन के मालिक, तीस लाख कर्ज

 जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। जमशेदपुर से भाजपा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के नाम एक करोड़ 11 लाख 32 हजार कीमत की जमीन है। पत्नी उषा के नाम 38 लाख 65 हजार रुपये कीमत की जमीन है। शपथ पत्र में उन्होंने अपने ऊपर 19 लाख 81 हजार 830 रुपये लोन व पत्नी के ऊपर दस लाख रुपये लोन होने की जानकारी दी है। 

सांसद के नाम पर चार बैंक एकाउंट में 11 लाख 88 हजार 698 रुपये हैं। बेटे कुणाल के नाम तीन एकाउंट में एक लाख 49 हजार 446 रुपये व बेटी के एक एकाउंट में 6 हजार 575 रुपये हैं। पीपीएफ में विद्युत के नाम पर 4 लाख 87 हजार 383 रुपये, पत्नी के नाम पर 4 लाख 47 हजार 43 रुपये, बेटे के नाम पर 2 लाख 36 हजार 633 रुपये व बेटी के नाम पर 95 हजार 673 रुपये हैं। टाटा स्टील के शेयरधारक के रूप में विद्युत के पास 37 हजार 368 रुपये की कीमत के 72 शेयर हैं। टाटा स्टील का 519 रुपये का एक शेयर पत्नी के नाम भी है। विद्युत के नाम जीवन बीमा 5 लाख 38 हजार 520 रुपये, पत्नी का 5 लाख 29 हजार 657, बेटे का 4 लाख 51 हजार 175 व बेटी का 3 लाख 12 हजार 241 रुपये का है।

गम्हरिया, बहरागोड़ा व बड़शोल में जमीन, आदित्यपुर में मकान, रांची में फ्लैट 

विद्युत वरण के नाम पर गम्हरिया में 55 हजार रुपये कीमत की जमीन है, जिसे उन्होंने 30 हजार रुपये में खरीदा था। बहरागोड़ा के मुड़ाकाटी में छह लाख रुपये की जमीन खरीदी थी जिसकी वर्तमान कीमत 13 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है। बड़शोल में भी दो लाख 90 हजार रुपये कीमत की जमीन विद्युत के नाम पर है। वहीं बड़शोल में ही पत्नी उषा के नाम पर दो लाख 25 हजार रुपये कीमत की जमीन है। आदित्यपुर के कृष्णापुर में विद्युत का 11 लाख 40 हजार रुपये कीमत का मकान है। इसी इलाके में 25 लाख रुपये कीमत का दूसरा मकान भी है। तीन भाइयों के साथ उनकी संपत्ति की कीमत 16 लाख 97 हजार रुपये बताई गई है। विद्युत के नाम रांची में 55 लाख रुपये कीमत का एक फ्लैट भी है। आदित्यपुर में पुश्तैनी मकान की कीमत चार लाख 80 हजार रुपये है तो बहरागोड़ा में सात लाख 90 हजार की एक और जमीन भी है। विद्युत के नाम पर 19 लाख 61 हजार 830 रुपये व पत्नी के नाम एक लाख रुपये का लोन भी है।

विद्युत के पास तीन लाख, पत्नी के पास नौ लाख की ज्वेलरी

जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार विद्युत वरण महतो के पास तीन लाख पांच हजार 978 रुपये के गहने हैं। पत्नी के पास नौ लाख 64 हजार एक रुपये, बेटे के नाम 30 हजार 910 व बेटी के नाम 68 हजार दो रुपये के गहने हैं।

chat bot
आपका साथी