Bhilwara Lok Sabha Election Result 2019: भीलवाड़ा सीट पर बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेरिया ने दर्ज की जीत

Bhilwara Lok Sabha Election Result 2019 भीलवाड़ा में बीजेपी की ओर से सुभाष चंद्र बहेरिया ने जीत दर्ज की है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 05:45 PM (IST)
Bhilwara Lok Sabha Election Result 2019: भीलवाड़ा सीट पर बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेरिया ने दर्ज की जीत
Bhilwara Lok Sabha Election Result 2019: भीलवाड़ा सीट पर बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेरिया ने दर्ज की जीत

नई दिल्ली, जेएनएन। Bhilwara Lok Sabha Election Result: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की ओर से सुभाष चंद्र बहेरिया ने जीत दर्ज कराई है। वहीं कांग्रेस की ओर से खड़े हुए रामपाल शर्मा कांग्रेस को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे हैं। बीएसपी से शिवलाल गुर्जर तीसरे नंबर पर रहे हैं। सुभाष चंद्र बहेरिया ने 938160 हासिल किए वहीं रामपाल शर्मा को 326160 वोट मिले हैं।

वर्ष 2014 में, राजस्थान राज्य में, भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सुभाष बहेड़िया का निर्वाचन हुआ। उन्हें 630317 वोट मिले। उनकी पार्टी बीजेपी है। उन्होंने अशोक चंदना को 246264 वोटों से हराया। निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी कांग्रेस थी। 2014 में कुल 62.92 प्रतिशत वोट पड़े।

भीलवाड़ा, राजस्थान के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। कोठारी, बनास, मेनाली, बीच, खारी और मानसी नदियां इसी शहर से होकर गुजरती हैं। दरगाह हजरत गुल अली बाबा, गांधी सागर तालाब, हरणी महादेव, मानसरोवर लेक, बदनोर किला यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। दिल्ली से भीलवाड की दूरी 524.6 किलोमीटर है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी