Basirhat Lok Sabha Election Result: बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र में टीएमसी की नुसरत जहां जीतीं

Basirhat Lok Sabha Election Result बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी की नुसरत जहां ने जीत दर्ज की है।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 12:38 PM (IST)
Basirhat Lok Sabha Election Result: बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र में टीएमसी की नुसरत जहां जीतीं
Basirhat Lok Sabha Election Result: बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र में टीएमसी की नुसरत जहां जीतीं

नई दिल्ली, जेएनएन। Basirhat Lok Sabha Election Result बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शायंतन बसु हैं। कांग्रेस से काजी अब्दुर रहीम हैं। तृणमूल से नुरसत जहां रुही उम्मीदवार हैं।  टीएमसी की नुसरत जहां ने जीत दर्ज की है। नुसरत जहां को 782078 वोट मिले और बीजेपी के सायंतन बसु दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 431709 वोट हासिल हुए हैं।

वर्ष 2014 में, पश्चिम बंगाल राज्य में, बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र से अली इदरिस का निर्वाचन हुआ. उन्हें 492326 वोट मिले. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस है. उन्होंने नुरूल हुडा को 109659 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी सीपीआई थी. 2014 में कुल 85.47 प्रतिशत वोट पड़े.

उत्तर 24 परगनी जिले का बसीरहाट- लोकसभा सीट बांग्लादेश से सटा हुआ है। 2,217 किलोमीटर का दायरा पड़ोसी मुल्क से सटा हुआ है। बीते सालों में यह क्षेत्र सुर्खियों में रहा है। पहली बार यहां 1952 में लोकसभा के लिए मतदान किया गया था। यहां के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में टेंपल ऑफ फेम, फ्लैग स्टाफ हाउस, गांधी घाट, मचरंगा द्वीप हैं। हिरणों की सुरक्षा के लिए यहां पर पारमदान डियर पार्क भी प्रमुख दर्शनीय स्थल है। इस क्षेत्र में आचार्य प्रफुल्ल चंद्र कॉलेज, बारासात कॉलेज, राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ कॉलेज, बसीरहाट कॉलेज प्रमुख शैक्षिक संस्थान हैं। 1977 में भारतीय लोकदल की जीत के बाद 1980 से 2004 तक इस सीट पर सीपीआई का कब्जा रहा। 2009 के संसदीय चुनावों में सीपीआई को शिकस्त मिली और टीएमसी के शेख नूरुल इस्लाम ने जीत हासिल की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी