Bankura Lok Sabha Election Result: बांकुड़ा में बीजेपी के सुभाष सरकार जीते

Bankura Lok Sabha Election Result बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के डॉ सुभाष सरकार ने जीत दर्ज की है।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 04:39 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 01:21 PM (IST)
Bankura Lok Sabha Election Result: बांकुड़ा में बीजेपी के सुभाष सरकार जीते
Bankura Lok Sabha Election Result: बांकुड़ा में बीजेपी के सुभाष सरकार जीते

नई दिल्ली, जेएनएन। Bankura Lok Sabha Election Result बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के डॉ सुभाष सरकार ने जीत दर्ज की है। शांतनु ठाकुर को 675319 वोट मिले और टीएमसी के 500986 दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 576028 वोट हासिल हुए हैं।

वर्ष 2014 में, पश्चिम बंगाल राज्य में, बांकुरा लोकसभा क्षेत्र से मुनमुन सेन का निर्वाचन हुआ. उन्हें 483455 वोट मिले. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस है. उन्होंने आचार्य बासुदेब को 98506 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी सीपीआई-एम थी. 2014 में कुल 82.23 प्रतिशत वोट पड़े.

बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र पर देश में हुए पहले लोकसभा चुनाव से ही मतदान होता आ रहा है। इस संसदीय क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्रों को समाहित किया गया है। जिला मुख्यालय होने के कारण यहां पर सभी बड़े प्रशासकीय कार्यालय हैं। यह क्षेत्र पुरुलिया, मेदिनीपुर, हुगली एवं बद्र्धमान जिलों से सटा हुआ है। यहां की प्रमुख नदी दामोदर है। इस क्षेत्र का जोर बांग्लान मंदिर पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। जिले का क्षेत्रफल 6,882 किमी (2,657 वर्ग मील) है। 2011 की जनगणना के अनुसार बांकुड़ा की जनसंख्या लगभग 3,596,292 है और जनसंख्या घनत्व 523 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। बांकुड़ा की साक्षरता दर 70.95 फीसद है। महिला-पुरुष अनुपात यहां पर 914 है, जिले की जनसंख्या विकास दर 2001 से 2011 के बीच 12.64 फीसद रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी