Bagalkot Lok Sabha Election Result 2019 : बागलकोट में बीजेपी के पार्वतगौड़ा ने दोहराई जीत, कांग्रेस उम्मीदवार वीणा कशापानवर को हराया

Bagalkot Lok Sabha Election Result बागलकोट लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से पार्वतगौड़ा सी गद्दीगौदर ने 664638 वोट पाकर जीत हासिल की है.

By Gaurav TiwariEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 10:31 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 03:25 PM (IST)
Bagalkot Lok Sabha Election Result 2019 : बागलकोट में बीजेपी के पार्वतगौड़ा ने दोहराई जीत, कांग्रेस उम्मीदवार वीणा कशापानवर को हराया
Bagalkot Lok Sabha Election Result 2019 : बागलकोट में बीजेपी के पार्वतगौड़ा ने दोहराई जीत, कांग्रेस उम्मीदवार वीणा कशापानवर को हराया

नई दिल्ली, जेएनएन। Bagalkot Lok Sabha Election Result  2019 : बागलकोट लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से पार्वतगौड़ा सी गद्दीगौदर ने 664638 वोट पाकर जीत हासिल की है, कांग्रेस उम्मीदवार वीणा कशापानवर को 496451 वोट मिले और एचजेपी से रमनगौड एस बालावाड़ को महज 806 वोटों से  संतोष करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के पार्वतगौड़ा ने 168187 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार वीणा कशापानवर को हरा दिया।

वर्ष 2014 में, कर्नाटक राज्य में, बागलकोट लोकसभा क्षेत्र से पी सी गड्डीगौडर का निर्वाचन हुआ. उन्हें 571548 वोट मिले. उनकी पार्टी बीजेपी है. उन्होंने अजय कुमार सरनाइक को 116560 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी कांग्रेस थी. 2014 में कुल 68.81 प्रतिशत वोट पड़े.

कर्नाटक में स्थित बागलकोट एक प्राचीन शहर है, जो अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। यह शहर बैंगलोर से 523 कि.मी की दूरी पर स्थित है। इस शहर का प्राचीन नाम बगाडिगे (bagadige) था। बागलकोट का इतिहास बताता है कि यहां कई शक्तिशाली दक्षिण शासकों का शासन रहा है, जिनमें विजयनगर साम्राज्य, पेशवा, मैसूर रियासत, मराठा और ब्रिटिश प्रमुख थे। जैन मंदिर, विरुपाक्ष मंदिर, बादामी गुफा, रावणपहाड़ी गुफा, पुरातत्व संग्रहालय यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी