अंबरीष कुमार ने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को हार का जिम्मेदार ठहराया

हरिद्वार लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार ने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को हार का जिम्मेदार ठहराया है

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:31 PM (IST)
अंबरीष कुमार ने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को हार का जिम्मेदार ठहराया
अंबरीष कुमार ने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को हार का जिम्मेदार ठहराया

हरिद्वार, जेएनएन। हरिद्वार लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार ने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को हार का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि देश भर में समाज को बांटने की राजनीति भाजपा ने की और अपनी हिंदुत्ववादी राजनीति के कारण वो चुनाव जीतने में कामयाब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ये देश और भारत के समाज के लिए घातक है।

हालांकि, जब अंबरीष कुमार से पूछा गया कि क्या देहरादून की तीन विधानसभा सीटों और शहरी सीटों पर कम मेहनत का खामियाजा उन्हें उठाना पडा तो उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के पास बहुत कुछ करने के लिए नहीं होता है। ये राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव होता है और भाजपा की समाज को विभाजन वाली राजनीति ही हार का कारण है। जब उनसे ईवीएम के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने ईवीएम के नतीजों पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

यह भी पढेें: Lok Sabha Election: लापरवाही: ईवीएम मशीनों से नहीं हटाए गए मॉक पोल के वोट  

Lok Sabha Election 2019: एग्जिट पोल से भाजपा में खुशी की लहर, कांग्रेस को 23 का इंतजार

एग्जिट पोल पर हरदा ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- विश्वास करने लायक नहीं एग्जिट पोल के नतीजे 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी