Jharkhand Assembly Election 2019: तीसरे चरण में 11 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील, सुरक्षा कड़ी

Jharkhand Assembly Election 2019. हाइवे कलस्टर व जंगलों में जवानों की चहलकदमी बढ़ी। केंद्र से मिले 140 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती हुई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 08:02 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: तीसरे चरण में 11 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील, सुरक्षा कड़ी
Jharkhand Assembly Election 2019: तीसरे चरण में 11 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील, सुरक्षा कड़ी

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 - झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण में कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों में 11 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं। ये क्षेत्र सुरक्षा के ख्याल से संवेदनशील हैं, जहां पुख्ता व कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन क्षेत्रों में हाइवे, कलस्टर व जंगलों में पुलिस  के जवानों की चहलकदमी बढ़ा दी गई है, ताकि मतदान के दिन कोई व्यवधान उत्पन्न न होने पाए। सभी विधानसभा सीटों पर केंद्र से मिले करीब 140 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती हो चुकी है।

जिला बल व गृह रक्षक भी तैनात हैं। पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया है कि जो भी बल पहले से नक्सल विरोधी अभियान में लगे हुए हैं, उन्हें अभियान में ही रखना है। जो अतिरिक्त बल केंद्र से मिला है, उसे शहरी व मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगाना है। सभी पुलिस अधीक्षकों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं प्रत्येक बूथ की समीक्षा की है और उसी के अनुसार बल प्रतिनियुक्त किया गया है। घोर नक्सल प्रभावित बूथों पर मतदानकर्मियों की हेली ड्रापिंग होगी, इसका भी आदेश जारी हो चुका है।

इन विधानसभा क्षेत्रों में है नक्सलियों-उग्रवादियों की धमक

बरही (माओवादी), मांडू (माओवादी), कोडरमा (माओवादी), सिमरिया (माओवादी व टीएसपीसी), बड़कागांव (माओवादी), रामगढ़ (माओवादी), धनवार (माओवादी), गोमिया (माओवादी), इचागढ़ (माओवादी), सिल्ली (माओवादी), कांके (टीएसपीसी-माओवादी)।

यहां नहीं है नक्सल समस्या

बरकट्ठा, हजारीबाग, बेरमो, खिजरी, रांची, हटिया।

इन कुख्यातों के क्षेत्र में पड़ेंगे वोट

ईंदल, संदीप, नीतीश, संतोष, सिद्धू कोड़ा, महाराज प्रमाणिक, अनल दा, दुर्योधन महतो।

chat bot
आपका साथी