Jharkhand Election 2019: चौथे चरण में 16 उम्मीदवारों पर संगीन मामले, 2 पर हत्या 4 पर छेड़खानी का आरोप

Jharkhand Assembly Election 2019. चौथे चरण में 221 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उम्मीदवारों की औसतन 1.25 करोड़ की संपत्ति है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:17 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: चौथे चरण में 16 उम्मीदवारों पर संगीन मामले, 2 पर हत्या 4 पर छेड़खानी का आरोप
Jharkhand Election 2019: चौथे चरण में 16 उम्मीदवारों पर संगीन मामले, 2 पर हत्या 4 पर छेड़खानी का आरोप

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 - झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 में चौथे चरण में कुल 15 विधानसभा सीटों पर 221 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें 75 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर किसी न किसी आरोप में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन 75 उम्मीदवारों में से 48 ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले की जानकारी दी है। चौथे चरण के प्रत्याशियों में 16 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने ऊपर हत्या के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी दी है।

वहीं, दो उम्मीदवारों पर हत्या व चार उम्मीदवारों पर स्त्री की लज्जा भंग करने के उद्देश्य से हमला व आपराधिक बल के प्रयोग आदि के आरोप हैं। चौथे चरण के चुनाव में 14 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

दर्ज आपराधिक मामले

भाजपा के 15 में आठ पर आपराधिक मामले हैं, जिनमें पांच पर गंभीर मामले दर्ज हैं। झाविमो के 15 में 7 पर आपराधिक मामले हैं, जिनमें चार पर गंभीर मामले दर्ज हैं। बसपा के 13 में चार पर आपराधिक मामले हैं, जिनमें एक पर गंभीर मामले दर्ज हैं। आजसू पार्टी के 12 में छह पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें पांच पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.25 करोड़

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.25 करोड़ रुपये हैं। मुख्य दलों में भाजपा के 15 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.95 करोड़ रुपये, झाविमो के 15 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.46 करोड़ रुपये, बसपा के 13 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 51.19 लाख रुपये, आजसू के 12 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.47 करोड़ रुपये व झामुमो के आठ उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.57 करोड़ रुपये हैं।

चौथे चरण में 14 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र

चौथे चरण में 14 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें बोकारो में 25 उम्मीदवारों में आठ, देवघर में 12 में सात, सिंदरी में 16 में सात, मधुपुर में 13 में छह, निरसा में आठ में छह, बाघमारा में 15 में छह, गिरिडीह में 12 में पांच, टुंडी में 13 में पांच, धनबाद में 22 में पांच, झरिया में 17 उम्मीदवारों में चार, गांडेय में 12 में चार, जमुआ में 14 में चार, डुमरी में 15 में तीन व बगोदर में 12 उम्मीदवारों में तीन उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी