Jharkhand Election 2019: हमारे लालबाबू बोल रहे...मेरा दर खुला है, खुला ही रहेगा...

Jharkhand Assembly Election 2019 कहते हैं न हारे का सहारा लालबाबू हमारा वही बात है। आज भी अन्य दलों से ठुकराए हुए नेताओं की टोली हर दिन दरबार लगा रही है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 08:32 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: हमारे लालबाबू बोल रहे...मेरा दर खुला है, खुला ही रहेगा...
Jharkhand Election 2019: हमारे लालबाबू बोल रहे...मेरा दर खुला है, खुला ही रहेगा...

रांची, [जागरण स्‍पेशल]। साहब बहुत सहृदयी हैं। जबसे राजनीति की पाठशाला खोली है, कई छुटभैयों की किस्मत संवार चुके हैं। अब लोग, सब किया धरा भूल जाए तो आप इसे क्या कहेंगे? साहब का दर आज भी खुला है। कहते हैं न हारे का सहारा, लालबाबू हमारा, वही बात है। आज भी अन्य दलों से ठुकराए हुए नेताओं की टोली हर दिन दरबार लगा रही है। कंघी से राज्य को संवारने की ललक लेकर जो भी यहां पहुंच रहे, उनकी झोली यहां भर जा रही है। उनमें से कुछ के सिर पर 2009 और 2014 की ही तरह ताज होगा। उनमें से कुछ फिर चले जाएंगे तो कई नए फिर आएंगे। साहब का दर खुला है और खुला ही रहेगा। बुझे मन से साहब का खासमखास एक सांस में इतना कुछ कह जाता है।

झामुमो ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची

झामुमो ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी गई है। पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय की ओर से जारी सूची में डुमरी से जगरनाथ महतो, टूंडी से मथुरा प्रसाद महतो, धनवार से निजामुद्दीन अंसारी, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू, सिंदरी से फूलचंद मंडल और मांडू से राम प्रकाश भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी