Jharkhand Assembly Election 2019: बड़े दल वाली मैडम पूछ रहीं...हमसे क्या भूल हुई...

Jharkhand Assembly Election 2019 2009 और 2014 के जंग ए मैदान में मैडम ने कई दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और नाम के अनुरूप अपने इलाके की प्रधान बन बैठी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 09:20 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: बड़े दल वाली मैडम पूछ रहीं...हमसे क्या भूल हुई...
Jharkhand Assembly Election 2019: बड़े दल वाली मैडम पूछ रहीं...हमसे क्या भूल हुई...

रांची, [जागरण स्‍पेशल]। 2009 और 2014 के जंग ए मैदान में मैडम ने कई दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और नाम के अनुरूप अपने इलाके की प्रधान बन बैठी। ऐसे में तो उम्मीदवारी तो बनती है न, दबी जुबान से ही वह अपने सिपहसालारों से अपनी पीड़ा बयां करती हैं। विश्व के सबसे बड़े दल से आती हैं, शायद कल कुछ बड़ा मिल जाए, यह सोच खामोश रह जाती हैं। फिर मन ही मन गुनगुनाती हैं, हमसे क्या भूल हुई ...।

वर्षा गाड़ी व अशरफ खान झामुमो से निष्कासित

झामुमो ने वर्षा गाड़ी और अशरफ उर्फ चन्नू खान को छह साल के निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के महासचिव विनोद कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन लोगों ने पार्टी विरोधी कार्य किया है। मंगलवार को ही वर्षा गाड़ी और चुन्नू खान ने आजसू का दामन थाम लिया है।

chat bot
आपका साथी