Jharkhand Election 2019: एक-दूसरे से फरियाएंगे, सत्ता को हराएंगे...अपनों में सिरफुटौव्‍वल

Jharkhand Assembly Election 2019 जहां भाकपा माले ने अपना उम्मीदवार उतारा तो भाकपा ने अपना। वहां महागठबंधन का प्रत्याशी भी मैदान में है। इन सबका एक ही लक्ष्य है भाजपा को हराना।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:06 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: एक-दूसरे से फरियाएंगे, सत्ता को हराएंगे...अपनों में सिरफुटौव्‍वल
Jharkhand Election 2019: एक-दूसरे से फरियाएंगे, सत्ता को हराएंगे...अपनों में सिरफुटौव्‍वल

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019  वाम दल एक-दूसरे के खिलाफ भी लड़ेंगे, लेकिन एकजुट हैं। भाजपा को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे इसके लिए महागठबंधन के उस उम्मीदवार को भी समर्थन देने से नहीं हिचकेंगे, चाहे वह पसंद हो या न हो। वाम दलों के इस चक्रम में कहीं जनता फंसकर न रह जाय। कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां भाकपा माले ने अपना उम्मीदवार उतारा तो भाकपा ने अपना। इतना ही नहीं, वहां महागठबंधन का प्रत्याशी भी मैदान में है। इन सबका एक ही लक्ष्य है भाजपा को हराना। ऐसी स्थिति में मैदान कौन मारेगा, कौन किसका वोट काटेगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन, यह तो तय है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनों के बीच ही रोचक मुकाबला दिखेगा। इस चक्रव्यूह को भेदने के लिए किसी अभिमन्यू की जरूरत नहीं होगी।

राजेंद्र रविदास होंगे भाकपा के कांके उम्मीदवार

भाकपा ने गुरुवार को पांच उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने सूची जारी की। बताया कि राजेंद्र रविदास कांके, डा. मिथिलेश दांगी बड़कागांव, दिगंबर मेहता बरक_ा, डा. रामानुज कुमार बरही व खुर्शीद अहमद कुरैशी उर्फ आजाद रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी होंगे।

chat bot
आपका साथी