Jharkhand Assembly Election 2019: न दोस्ती तोड़ेंगे, न दुश्मनी छोड़ेंगे...एक-दूसरे की पीठ में छुरा ही घोपेंगे

Jharkhand Assembly Election 2019 दो साथियों की पुरानी दोस्ती टूट के कगार पर पहुंच गई है और अब यह हाल है कि दोनों न तो खुलकर दोस्ती तोडऩे की बात कर रहे हैं और न ही दुश्मनी छोडऩे की।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 09:51 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019:  न दोस्ती तोड़ेंगे, न दुश्मनी छोड़ेंगे...एक-दूसरे की पीठ में छुरा ही घोपेंगे
Jharkhand Assembly Election 2019: न दोस्ती तोड़ेंगे, न दुश्मनी छोड़ेंगे...एक-दूसरे की पीठ में छुरा ही घोपेंगे

रांची, जागरण स्‍पेशल। बड़ी अजीब दास्तां है। दो साथियों की पुरानी दोस्ती टूट के कगार पर पहुंच गई है और अब यह हाल है कि दोनों न तो खुलकर दोस्ती तोडऩे की बात कर रहे हैं और न ही दुश्मनी छोडऩे की। साथ निभाना तो ऐसा है कि जहां एक दिखता है वहां दूसरे ने अपने आदमी तैनात कर दिए हैं तो जहां दूसरा है वहां पहले की सेना तैनात है। दोनों में से कोई भी दोस्ती तोडऩे की बात सरेआम नहीं कह रहे हैं और दुश्मनी भी जाहिर नहीं होने दे रहे। ऐसे में चुनाव प्रचार की तैयारी कर चुके राम खिलावन अब संकट में हैं और यही सोच रहे हैं कि कैसे किसी एक का साथ दिया जाए। उनके साथी राम पुकारन तो साफ कह रहे हैं कि अब दोनों दोस्त मैदान में गए भी तो एक-दूसरे की पीठ में छुरा ही घोपेंगे, साथ क्या देंगे यह तो खुदा ही जाने।

chat bot
आपका साथी