PM Modi Rally in Jharkhand: यहां पढ़ें पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 खास बातें Jharkhand Election 2019

PM Modi Rally in Jharkhand मोदी-मोदी के नारे बीच पीएम ने कहा कि साउथ में दक्षिण भारत में जहां लोग कहते हैं कि भाजपा कमजोर है वहां उपचुनाव में हम भारी मतों से जीत रहे हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 01:31 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 03:47 PM (IST)
PM Modi Rally in Jharkhand: यहां पढ़ें पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 खास बातें Jharkhand Election 2019
PM Modi Rally in Jharkhand: यहां पढ़ें पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 खास बातें Jharkhand Election 2019

रांची, जेएनएन। PM Modi Rally in Jharkhand प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की तीसरी चुनावी रैली में हजारीबाग के बरही और बोकारो में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को एक-एक कर निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने झारखंड पुकारा भाजपा दोबारा के नारे लगवाकर सभा में मौजूद लोगों से कहा कि यहां झूमरी तिलैया भी है, बरकट्ठा भी है। जंगल भी है, झरने भी हैं। हम झारखंड को विकसित राज्‍य के रूप में स्‍थापित करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। बस आप सब एक बार हाथ उठाकर संकल्‍प लें कि कमल के फूल पर बटन दबाकर एक बार फिर झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएंगे। मतदान के दिन भारी संख्‍या में लोगों को घरों से निकालें और उनसे बीजेपी को वोट देने का आह्वान करें। यहां पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बरही जनसभा के भाषण की 10 खास बातें...

यहां पढ़ें पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 खास बातें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना से लेकर रांची तक हम रेल नेटवर्क बढ़ा रहे हैं। फ्रेट कोरिडोर पर भी हम तेजी से काम कर रहे हैं। कांग्रेस और उसके साथी यह सपने में भी नहीं कर सकते। पूरे देश में कमल के फूल में आपने जो ताकत दी है, उससे हम आपको समृद्ध बनाने में जुटे हैं। अब तक 10 लाख गरीबों को पीएम आवास उपलब्‍ध करा दिए गए हैं। जिनको अभी घर नहीं मिले हैं, वे मेरे शब्‍द याद रखें आजादी के 75 साल पूरे होने पर उन्‍हें भी पक्‍का घर मिल जाएगा। हम किसी को अधर में नहीं छोड़ेंगे। भाजपा जो संकल्‍प लेती है, उसे पूरा करने के लिए जी-जान लगा देती है। दिल्‍ली और रांची में एक सोच की सरकार होने से हम विकास योजनाएं आपके घर तक आसानी से पहुंचा पाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में अब तक की सरकारों ने हमेशा इसे चारागाह समझा है। जो पैसा दिल्‍ली से आता था, उसे भी गरीबों तक नहीं पहुंचने देते थे। हमने आकांक्षी जिलों की चिंता करते हुए यहां के लोगों में विकास की ललक पैदा की। साथियों हमने इन जिलों में बेहतरीन अफसर तैनात किए। आपकी छोटी-छोटी दिक्‍कतों की चिंता हम कर रहे हैं। बिजली, स्‍वास्‍‍थ्‍य, शौचालय से लेकर गर्भवती महिलाओं तक की फिक्र हमें है। मैं यहां के मुलाजिमों को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद तक झारखंड में सिर्फ 19 हजार पट्टे आदिवासियों को मिले थे। हमने पांच साल में ही 60 हजार पट्टे दिए। चुनाव में कमल पर बटन दबाकर इन विरोधियों को जवाब देना है। कांग्रेस लूट सको, उतना लूटो। खुद लूटो और को भी लूटने दो। अगर मौका नहीं मिला तो लटकाओ की नीति पर काम करती है। यह चुनाव कांग्रेस और उनके सहयोगियों को बताने का समय है कि उनके दिन अब लद गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने सामान्‍य वर्ग के गरीबों को भी 10 फीसद आरक्षण का लाभ दिया। भाजपा की सरकार दिल्‍ली में हो या रांची में वो आपकी फिक्र करती है। सामान्‍य लोगों की मुश्किलें कम हो, इसके लिए हम दिन-रात मेहनत करते हैं। लेकिन कांग्रेस, झामुमो, राजद का इतिहास विश्‍वासघात और भ्रष्‍टाचार का इतिहास है। प्रधानमंत्री ने कहा कि रांची के जय-जयकार के लिए जरूरी है कि आप झारखंड में स्थिर सरकार बनाएं। आप तय करें कि झारखंड को बर्बाद-तबाह नहीं होने देंगे। साथियों ये कांग्रेसी हैं जो रामजन्‍मभूमि विवाद को अपने वोट बैंक पाॅलिटिक्‍स के लिए लंबे समय तक लटकाए रखा। मोदी-मोदी के नारे के बीच पीएम ने कहा कि आपके प्‍यार के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं। भाइयों और बहनों आजादी के समय से ही अलग झारखंड की मांग चल रही थी, लेकिन दशकों तक कांग्रेस ने राजनीतिक स्‍वार्थ के चलते इसे लटकाए रखा। झारखंड का जन्‍म तब हुआ जब दिल्‍ली में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व में भाजपा की सरकार बनाई। पीएम मोदी ने भीड़ से जुड़ते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। अमेरिका, कनाडा, लंदन, आस्‍ट्रेलिया हर जगह हिंदुस्‍तान का जय-जयकार है, इसका क्‍या कारण है। भीड़ के मोदी-मोदी के जवाब पर कहा कि यह आपका जवाब गलत है, यह आपके कारण होता है। आपने हिंदुस्‍तान में स्थिर और पूर्ण बहुमत की सरकार दी, इसके कारण ही विश्‍व में भारत का सम्‍मान बढ़ा है। लोकसभा चुनाव में तमाम कयासों को पीछे छोड़ते हुए झारखंड में आपने 14 में से 12 सीटें दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन का कभी पालन नहीं करती। ये भ्रष्‍टाचार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। झारखंड की जनता अपने भविष्‍य के लिए कर्नाटक के परिणामों को याद रखे। उठापटक की राजनीति करने वालों के लिए यह संदेश है कि यहां भी कांग्रेस और उसके सहयोगियों के एक-एक उम्‍मीदवार को हराइए। मैं एक बार फिर कर्नाटक की जनता को बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के कारनामे का जवाब जनता  ने कमल के निशान पर बटन दबाकर दे दिया है। कर्नाटक ने कह दिया है कि कांग्रेस अब लोगों से विश्‍वासघात नहीं कर पाएगी। यह पूरे देश के लिए संदेश है कि कोई जनता के पीठ में छुरा घोंपेगा, मौका मिलते ही जनता उसे पूरी सजा देगी। जनता ने जो नई ताकत दी है, उसके लिए जनता-जनार्दन का आभार। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने यहां भाजपा को सरकार नहीं बनाने दिया था। जनता ने जमकर उनको सजा दी है। कर्नाटक में स्थिरता और विकास के लिए भाजपा पर एक बार फिर विश्‍वास जताने के लिए मैं कर्नाटक की जनता का आभार व्‍यक्‍त करता हूं। 15 सीटों में कई सीटें ऐसी है कि 70 साल से वहां भाजपा नहीं जीती थी, लेकिन गद्दारों को सजा देने के लिए वहां भी जनता ने कमल खिला दिया। बीजेपी के सामान्‍य कार्यकर्ता भी एक-दो ऐसे सीट पर जीते, जिन्‍होंने कांग्रेस-जेडीएस के दिग्‍गजों को औकात बता दी। यह तब हुआ जब कांग्रेस ने नकारात्‍मक प्रचार किया। इससे उबकर जनता ने सब‍क सिखा दिया। कर्नाटक में जो हुआ वह जनमत की जीत है। मोदी-मोदी के नारे बीच पीएम ने कहा कि साउथ में दक्षिण भारत में जहां लोग कहते हैं कि भाजपा कमजोर है, वहां उपचुनाव के परिणाम आ रहे हैं। कर्नाटक में हम उपचुनाव में जीत रहे हैं। जनता के मैनडेट को पिछले दरवाजे से छिनने वालों को कर्नाटक के मतदाताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से पूरी तरह उनके मंसूबे को ध्‍वस्‍त कर दिया है। उपचुनाव के नतीजे से तय हाेने वाला था कि भाजपा की सरकार बचेगी या जाएगी। जिसका जनता ने जवाब दे दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज जम्‍मू कश्‍मीर में भारतीय संविधान पूरी तरह लागू हो गया है। कांग्रेस ने अपने छलकपट से हजारीबाग के सपूत बाबू रामनारायण सिंह को बहुत तकलीफें दी। तब उन्‍होंने करीब सत्‍तर साल पहले कहा था कि कांग्रेस दलदल को जन्‍म देने वाली है। जिसे आज हम अपनी आंखों से देख रहे हैं। मैं देख रहा हूं जितने लोग सभा में हैं, उतने अभी चलकर आ रहे हैं। यह जनसागर झारखंड का मिजाज बता रहा है। लोगों के दिल में विकास के प्रति कितना विश्‍वास है, उसका पता चल रहा है। अब तक झारखंड की हर सभा पहले की सभाओं के रिकॉर्ड तोड़ रही है। आप सबने खड़े होकर जो सम्‍मान दिया, इसके लिए आपका हृदय से आभारी हूं। साथियों देश राजनीतिक स्थिरता को लेकर क्‍या सोच रहा है, भाजपा पर जितना विश्‍वास आप लोगों का है, इसका उदाहरण आज ही देश के सामने आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया। भारत माता की जय। मां छिन्‍न्‍मस्तिका का नमन। सबको जोहार, सबको प्रणाम करता हूं। इस धरती ने स्‍वतंत्रता आंदोलन से लेकर आपात काल तक महान नायकों को करीब से देखा। झारखंड ने देश को बाबू राम नारायण सिंह जैसा सेनानी दिया। एक देश-एक विधान के लिए समर्पित होकर उन्‍होंने काम किया।

chat bot
आपका साथी