Jharkhand Election 2019: जमीनी जंग को धार देने में जुटी भाजपा, पीएम मोदी-शाह, नड्डा-गडकरी की होगी रैली

Jharkhand Assembly Election 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं की जनसभाओं के जरिए पार्टी माहौल बनाएगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:01 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 09:01 AM (IST)
Jharkhand Election 2019: जमीनी जंग को धार देने में जुटी भाजपा, पीएम मोदी-शाह, नड्डा-गडकरी की होगी रैली
Jharkhand Election 2019: जमीनी जंग को धार देने में जुटी भाजपा, पीएम मोदी-शाह, नड्डा-गडकरी की होगी रैली

खास बातें

25 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पलामू और गुमला में जनसभा 21 को लोहरदगा और मनिका में जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह 22 को लातेहार में भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा, पलामू में बैठक करेंगे 22 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की विश्रामपुर में जनसभा

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भाजपा जमीनी जंग को धार देने में जुट गई है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं की जनसभाओं के जरिए पार्टी माहौल बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 नवंबर को पलामू के साथ-साथ गुमला में भी जनसभा होगी। पीएम 11 बजे पलामू में और एक बजे गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर को 11 बजे मनिका में और 12 बजे लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 नवंबर को 11 बजे लातेहार में जनसभा को संबोधित करेंगे। नड्डा दोपहर एक बजे पलामू विधानसभा में कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 22 नवंबर को ही 12 बजे विश्रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम चार बजे वे रांची में मीडिया से मुखातिब होंगे। बताया जा रहा है कि इसी दिन भाजपा का घोषणापत्र भी जारी हो सकता है।

chat bot
आपका साथी