Jharkhand Election 2019: बूथ पर जब मिले तीन पुराने यार...वोट के बहाने याद आई जवानी; मिलिए महादी, रामैया और बुधनी से

Jharkhand Election 2019 Phase 2 Voting रांची के उपायुक्‍त और जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे भी मांदर में इन भावनात्‍मक क्षणों को सहेजने में पीछे नहीं रहे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 03:04 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 11:06 AM (IST)
Jharkhand Election 2019: बूथ पर जब मिले तीन पुराने यार...वोट के बहाने याद आई जवानी; मिलिए महादी, रामैया और बुधनी से
Jharkhand Election 2019: बूथ पर जब मिले तीन पुराने यार...वोट के बहाने याद आई जवानी; मिलिए महादी, रामैया और बुधनी से

रांची, जेएनएन।  #GoVoteRanchi  बुधनी, रामैया और महादी... बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंची इन तीन सखियों ने आज लोकतंत्र के महापर्व में दोस्‍ती के नए आयाम गढ़े। बेहद भावुक लम्‍हों के बीच यह सुखद समय इनके जीवन में तब आया, जब वे मांडर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के समय एक-दूसरे से आमने-सामने टकराईं। यहां वे एक साथ वोट डालने के बाद घंटों मिलीं-जुलीं। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोटिंग के बीच बुढ़ापे में बचपन की सखियों से मिलकर इन वृद्धाओं की आखें दमक उठीं।

मौके पर मौजूद रहे रांची के उपायुक्‍त और जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे भी इन भावनात्‍मक क्षणों को सहेजने में पीछे नहीं रहे। डीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से इन बुजुर्ग वोटरों की तस्‍वीरें साझा करते हुए लिखा, पोलिंग बूथ पर वोट देने के अलावा भी बहुत कुछ हासिल होता है। यहां पुराने दोस्‍त भी मिलते हैं। डीसी ने आगे लिखा- देखिए कैसे बुधनी देवी, रामैया देवी और महादी देवी वर्षों बाद वोट देने के बहाने मिले। ...और पुराना दोस्‍ताना को जी भर जिया।

chat bot
आपका साथी