Jharkhand Election 2019: चौथे चरण की 15 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू

Jharkhand Assembly Election 2019 चौथे चरण की 15 सीटों पर 29 नवंबर तक नामांकन होगा। इन विधानसभा क्षेत्रों में 16 दिसंबर को मतदान होगा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 07:37 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: चौथे चरण की 15 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू
Jharkhand Election 2019: चौथे चरण की 15 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को चौथे चरण की 15 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। इसी के साथ इन विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन शुरू हो गया। इनमें मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुडी तथा बाघमारा शामिल हैं। ये सभी विधानसभा क्षेत्र चार जिले देवघर, गिरिडीह, बोकारो व धनबाद में स्थित हैं। इनमें देवघर, जमुआ तथा चंदनकियारी सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि सभी शेष सीटें अनारक्षित हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी 15 सीटों पर 29 नवंबर तक नामांकन होंगे। 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा दो दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में 16 दिसंबर को मतदान होना है। मतदान के लिए 6728 ईवीएम (कंट्रोल यूनिट एवं इतने ही बैलेट यूनिट) तथा 7931 वीवीपैट मशीनें सुरक्षित रखी गई हैं।

फैक्ट फाइल कुल मतदाता : 47,81,422 पुरुष मतदाता : 25,39,191 महिला मतदाता : 22,42,147 थर्ड जेंडर : 84 18-19 आयु वर्ग के मतदाता : 67,422 कुल मतदान केंद्र : 6,101 (3,962 भवनों में स्थित) शहरी क्षेत्रों मतदान केंद्र : 1,805 (848 भवनों में स्थित) ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र : 4,296 (3,114 भवनों में स्थित)

chat bot
आपका साथी