Jharkhand Assembly Election 2019: चिराग का दावा- सरकार किसी की बने, LJP होगी किंगमेकर

Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड में चुनाव प्रचार करने पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया। उन्‍होंने क्‍या कहा जानिए इस खबर में।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 03:44 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 02:50 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: चिराग का दावा- सरकार किसी की बने, LJP होगी किंगमेकर
Jharkhand Assembly Election 2019: चिराग का दावा- सरकार किसी की बने, LJP होगी किंगमेकर

पटना [जेएनएन]। Jharkhand Assembly Election 2019: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर बड़ी बात कह दी है।उन्होंने साफ कहा है कि झारखंड में नई सरकार किसी की भी बने, लोजपा किंगमेकर (King Maker) की भूमिका में होगी। इस तरह से चिराग ने तय कर दिया है कि झारखंड की नई सरकार में लोजपा की अहम भूमिका होनेवाली है। 

पार्टी के उम्‍मीदवारों के लिए किया चुनाव प्रचार

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने झारखंड विधान सभा चुनाव के दौरान शनिवार को कई विधान सभा क्षेत्रों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया। चिराग पासवान ने गिरिडीह, धनबाद और जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित किया।

सरकार में एलजेपी की होगी अहम भूमिका

इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि पूरे झारखंड में एलजेपी के सभी उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और जब सरकार बनेगी तो सरकार बनाने में पार्टी की भूमिका अहम होगी। चिराग ने कहा कि आज वे बिहार के जरूर हैं, लेकिन उनकी जन्मभूमि झारखंड है। जब उनका जन्म हुआ था, तब बिहार-झारखंड एक ही था।

महिला सुरक्षा व रोजगार देने के वादे

चिराग ने झारखण्ड में चुनावी सभा के सम्बोधन में देश भर में महिला उत्पीड़न (Woman Atrocity) का मामला उठाते हुए कहा कि हमें ऐसा नेता को चुनना है जो महिलाओं को सुरक्षा दे और युवाओं को रोजगार दे कर झारखंड और देश का विकास कर सके। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार बनने के बाद महिलाओं को समुचित सुरक्षा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

एलजेपी को टोकन सीटें स्‍वीकार नहीं

इससे पहले एलजेपी नेता ने कहा था कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेतृत्व में लडे़गी, लेकिन जिन सीटों की मांग की गई है उन्हें दी जाएं, नहीं तो पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। इसके साथ ही चिराग ने उस वक्त भी स्पष्ट किया था कि एलजेपी इस बार टोकन के रूप में दी जानेवाली सीटों को स्वीकार नहीं करेगी।

chat bot
आपका साथी