Jharkhand Assembly Election 2019: आदेश न मानने पर 106 मतदानकर्मियों को शोकॉज

Jharkhand Assembly Election जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले मतदान कर्मियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:52 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:52 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: आदेश न मानने पर 106 मतदानकर्मियों को शोकॉज
Jharkhand Assembly Election 2019: आदेश न मानने पर 106 मतदानकर्मियों को शोकॉज

रांची, जासं।Jharkhand Assembly Election 2019 विधानसभा चुनाव में तैनात 106 मतदानकर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने शोकॉज नोटिस जारी किया है। इन सभी कर्मियों पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही और उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना का आरोप है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले मतदान कर्मियों को पत्र मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण रखने को कहा गया है। पूछा गया है कि क्यों न आपके खिलाफ नियमसंगत धाराओं के तहत कानूनी एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इसमें कई मतदानकर्मियों को अल्टीमेटम भी दिया गया था। इसके बाद भी कर्मियों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई और न ही चुनाव कार्यक्रम हिस्सा न लेने की सूचना दी।

जिन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा गया है, उनमें 31 पीठासीन पदाधिकारी, 20 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 33 द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं 22 तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल हैं। इन सभी को 6 दिसंबर 2019 को सुबह आठ बजे मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में योगदान करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन सभी अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी