Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting: 17 सीटों में से 12 में तीन बजे तक वोटिंग, 5 सीटों पर 5 बजे तक मतदान

Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting इन सीटों पर कुल 309 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा जिनमें 32 महिला और 99 निर्दलीय शामिल हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:58 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 09:42 AM (IST)
Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting: 17 सीटों में से 12 में तीन बजे तक वोटिंग, 5 सीटों पर 5 बजे तक मतदान
Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting: 17 सीटों में से 12 में तीन बजे तक वोटिंग, 5 सीटों पर 5 बजे तक मतदान

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण  में गुरुवार को 17 सीटों पर वोटिंग की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन सभी सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ तथा बरकट्ठा में शाम पांच बजे तक मतदान होगा, इसलिए इन विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हुआ।

तीसरे चरण के अन्‍य 12 विधानसभा क्षेत्रों कोडरमा, बरही, बड़कागांव, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली तथा खिजरी में मंगलवार को शाम तीन बजे ही चुनाव प्रचार खत्म हो गया, क्योंकि इन विधानसभा क्षेत्रों में शाम तीन बजे तक ही मतदान होगा। इन विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान का यह समय निर्धारित किया गया है। तीसरे चरण की 17 सीटों पर कुल 309 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 32 महिला और 99 निर्दलीय शामिल हैं। 

इधर, सुदूर इलाकों के बूथों पर मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को ही रवाना कर दी गईं। इन्हें कलस्टर पर रखा गया है। अतिसंवेदनशील बूथों पर मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भी पहुंचाया गया। रांची, हटिया, कांके, खिजरी, सिल्ली सहित 17 सीटों पर मंगलवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। इसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन में जुट गए। इससे पहले, इन सीटों पर मंगलवार को धुआंधार चुनाव प्रचार हुआ। अधिसंख्य प्रत्याशियों ने रोड शो भी किए।

chat bot
आपका साथी