Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting IN PICS: इन्‍हीं के जज्‍बे से मुस्‍कुरा रहा है लोकतंत्र, देखिए तस्‍वीरें

Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting IN PICS. जी हां यही हैं जनता जनार्दन। इन्‍हीं के हाथों लिखी जा रही प्रत्‍याशियों की तकदीर। इन्‍हीं के जज्‍बे से लोकतंत्र मुस्‍कुरा रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 03:22 PM (IST)
Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting IN PICS: इन्‍हीं के जज्‍बे से मुस्‍कुरा रहा है लोकतंत्र, देखिए तस्‍वीरें
Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting IN PICS: इन्‍हीं के जज्‍बे से मुस्‍कुरा रहा है लोकतंत्र, देखिए तस्‍वीरें

 जमशेदपुर, जेएनएन। Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting IN PICS झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण में ईचागढ़ क्षेत्र में मतदान हो रहा है। यहां वोटरों का उत्‍साह देखते बन रहा है। अहले सुबह से ही वोटरों की कतार बूथों पर लगनी शुरू हो गई। महिला मतदाताओं का उत्‍साह भी देखते ही बन रहा है। देखिए तस्‍वीरों में मतदान। 

कपाली इलाके के बंधुगोड़ा मतदान केंद्र पर उमड़े मतदाता। इनमें महिलाओं की भी अच्‍छी-खासी तादात है।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र पिंक बूथ उच्च विद्यालय चांडिल में लगी महिला मतदाताओं की लंबी कतार। 

कपाली के मतदान केंद्र संख्‍या 331 पर मतदान के लिए पहुंचीं महिलाएं। 

कपाली के मतदान केंद्र संख्‍या 321 पर वोटरों की भारी भीड़। यहां वोटरों के बैठने का इंतजाम किया गया है। 

मध्‍य विद्यालय चौका में मतदान के लिए कतार में लगी महिलाएं। 

मध्‍य विद्यालय चौका में मतदान के लिए कतार में लगे लोग।  मध्‍य विद्यालय चौका स्थित मतदान केंद्र पर 1013 वोटर हैं। यहां सुबह नौ बजे तक 183 वोट पड़े। 

 पालना स्थित मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार। 

बंधुगोड़ा मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार।  

बूथ संख्या 221 मध्य विद्यालय पालना में लगी मतदाताओं की कतार। 

chat bot
आपका साथी