Jharkhand Elections 2019: झारखंड में चार से पांच चरणों में विधानसभा चुनाव, 28-29 OCT को घोषणा

भारत निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर बुधवार को बैठक की। माना जा रहा है कि छठ पूजा के बाद उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो सकता है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 08:02 PM (IST)
Jharkhand Elections 2019: झारखंड में चार से पांच चरणों में विधानसभा चुनाव, 28-29 OCT को घोषणा
Jharkhand Elections 2019: झारखंड में चार से पांच चरणों में विधानसभा चुनाव, 28-29 OCT को घोषणा

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Elections 2019 झारखंड में विधानसभा चुनाव चार से पांच चरणों में हो सकते हैैं। चुनाव की घोषणा इसी माह हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि भारत निर्वाचन आयोग दिवाली के बाद 28 या 29 अक्टूबर को चुनाव की घोषणा कर सकता है। छठ पूजा के बाद उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो सकता है। बुधवार को नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डीजीपी कमल नयन चौबे तथा पुलिस के राज्य नोडल पदाधिकारी नवीन सिंह के साथ बैठक की।

इसमें मुख्य रूप से चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर चर्चा हुई। बताया जाता है कि सुरक्षा बलों की उपलब्धता के आधार पर ही तय होगा कि चुनाव कितने चरण में संपन्न कराया जाएगा। बताया जाता है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने शुरू में तीन से चार चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन बाद में सुरक्षा बलों की उपलब्धता के आधार पर पांच चरणों में चुनाव कराने का भी प्रस्ताव भेजा गया। अब भारत निर्वाचन आयोग तय करेगा कि कितने चरणों में चुनाव होगा। बैठक में आयोग ने चुनावी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। 

चुनाव के चरणों के आधार पर मांगा सुरक्षा बल

बैठक में पुलिस पदाधिकारियों ने चुनाव के चरण के आधार पर सुरक्षा बलों की मांग की। तीन चरण में चुनाव कराने पर 400, चार चरण में 300 तथा पांच चरण में चुनाव कराने के लिए 200 कंपनियों की मांग की गई। वहीं, चुनाव के लिए पांच हेलीकॉप्टर तथा एक एयर एंबुलेंस की मांग की गई। 

आयोग ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चुनाव में सुरक्षा बलों की तैनाती और आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा हुई है।  विनय कुमार चौबे, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड।

chat bot
आपका साथी